सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP: Big Panchayat of Gathwala Khap in Shamli, Chaudhary Rajendra Malik said this

UP: शामली में गठवाला खाप की बड़ी पंचायत, आपस में ही उलझ गए चौधरी, इन नौ प्रस्तावों पर लगी मुहर

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Mon, 15 Dec 2025 09:01 PM IST
सार

Shamli News: लिसाढ़ गांव में सोमवार को आयोजित गठवाला खाप की पंचायत में सर्वसम्मति से नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी। खाप की मजबूती और एकता पर काम करने का संकल्प लिया गया। वहीं मच पर बोलने को लेकर खाप चौधरी आपस में ही उलझ गए।

विज्ञापन
UP: Big Panchayat of Gathwala Khap in Shamli, Chaudhary Rajendra Malik said this
पंचायत में बोलते चौधरी राजेंद्र मलिक और मंचासीन चौधरी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में सर्व खाप पंचायत के बाद गठवाला खाप ने शामली के लिसाढ़ गांव में पंचायत आयोजित करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पंचायत में नौ सूत्रीय प्रस्तावों पर मुहर लगाई। गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने संगठन मजबूत करने और एकता का नारा देकर कहा कि गठवाला खाप की एकता बरकार रहेगी। यदि भविष्य में गठवाला खाप की एकता को तोड़ने काम किया गया तो एक समिति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। सोरम में सर्वजातीय पंचायत में हिस्सा लेने वाले गठवाला खाप के लोगों के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।
Trending Videos

 

UP: Big Panchayat of Gathwala Khap in Shamli, Chaudhary Rajendra Malik said this
पंचायत में मौजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला
सोमवार को लिसाढ़ जनता इंटर कालेज में आयोजित गठवाला खाप की पंचायत में बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग खाप की एकता को तोड़ने का कार्य न करें। समाज हित में वह जान देने को भी तैयार हैं, लेकिन अगर कोई एक लाठी से हांकना चाहते हैं, तो अपनी गलतफहमी दूर कर लें। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

UP: Big Panchayat of Gathwala Khap in Shamli, Chaudhary Rajendra Malik said this
पंचायत में आपस में उलझते लोग। - फोटो : अमर उजाला
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे गठवाला खाप हरियाणा के सोनीपत से आए बाबा बलजीत सिंह ने कहा कि खाप के लिए सभी को राजनैतिक, सामाजिक, व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर होकर कार्य करना चाहिए। आपसी झगड़े मिलकर निपटाने होगे। व्यक्ति का विरोध हो सकता है, लेकिन खाप का विरोध नहीं हो सकता। सभी खाप सर्वोपरि हैं। समाज में हमें मिलकर कार्य करना है। 

ये भी देखें...
Shamli: भैंसा बुग्गी की टक्कर लगने पर टेंपो से गिरी मां और सात साल का बेटा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

 

उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, तो हम किसी कार्य में पीछे भी नहीं हैं। सभी मिलकर खाप का बेहतर निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं एवं गरीब की बीमारियों एवं धन के अभाव में खिलाड़ियों की खेल की मदद करने का काम गठवाला खाप करेगी। पंचायत में गांव लिसाढ़ में गठवाला भवन का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दानदाताओं ने 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की।
 

पंचायत का संचालन दुष्यंत मलिक व कालेंद्र मलिक ने किया। पंचायत में भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, शीशपाल सिंह मलिक, रविंद्र बुलंदशहर, श्याम सिंह बहावडी, राजेंद्र मलिक गोयला,अशोक कुमार प्रधान, मोहित मलिक जागाहेडी, मासूम कादीखेडा, आजाद सिंह पुरामहादेव, जयवीर कुडाना, रामकिशन कुरावा, हरवीर फुगाना, राजवीर लांक, सुभाष नैन सरूरपुर आदि मौजूद रहे। 
 

ये प्रस्ताव हुए पास
1. मलिक खाप की एकता सर्वोच्च है। कोई व्यक्ति, समूह या गुट खाप की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधि नहीं करेगा। खाप के आंतरिक मतभेद आपसी संवाद व खाप मंच पर ही सुलझाने काम किया जाएगा। विवाद की स्थिति में खाप चौधरी के निर्णय सर्वोपरि माने जाएंगे। व्यक्तिगत अहंकार, राजनीति एवं स्वार्थ को खाप से ऊपर नहीं रखा जाएगा।

2. खाप के नाम पर अंदरूनी विरोध, चुगली, टांग खींचना, सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर खाप विरोधी बयान देना अनुशासनहीनता माना जाएगा। ऐसे मामलों में खाप स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। ऐसे मामलों को देखने के लिए एक समिति का गठन होगा।

3. मलिक खाप के निर्णयों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हर गांव से युवाओं का प्रतिनिधित्व खाप एवं सामाजिक बैठकों में अनिवार्य होगा ताकि भविष्य का नेतृत्व मजबूत हो। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ कॅरियर की सलाह जैसी कार्यशाला खाप स्तर पर आयोजित की जाएगी

4. मलिक खाप के अंतर्गत एक स्थायी विवाद समाधान समिति बनाई जाएगी, जिसमें वरिष्ठों, सेवानिवृत्त व्यक्तियों, महिलाओं एवं युवाओं का संतुलित प्रतिनिधित्व होगा। आपसी झगड़े एवं राजस्व के मुकदमों का निस्तारण ग्राम स्तर पर किया जाएगा।

5. दहेज, नशाखोरी, बेटियों से भेदभाव, अनावश्यक दिखावा जैसी कुरीतियों का खुला विरोध किया जाएगा। जो व्यक्ति इन कुरीतियों को बढ़ावा देगा, उसकी सामाजिक जवाबदेही तय की जाएगी।

6. मलिक खाप के नाम पर कोई भी सार्वजनिक वक्तव्य, पोस्ट या वीडियो खाप की मर्यादा के अनुरूप होगा। खाप विरोधी या भ्रामक प्रचार करने वालों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। खाप की मर्यादा के विरुद्ध कार्य करने वाले व्यक्ति को पहले समझाया जाएगा। आवश्यक होने पर खाप स्तर पर उचित सामाजिक कार्रवाई की जाएगी।

7. मलिक खाप की नियमित बैठकें/पंचायत तय अंतराल पर आयोजित की जाएंगी, ताकि संवाद बना रहे और गलतफहमियां पैदा न हों। प्रत्येक माह की 15 तारीख को खाप की मासिक पंचायत लिसाढ़ में आयोजित होगी।

8. मलिक खाप के ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे, उनके आग्रह पर समिति आकलन कर खाप को मदद का प्रस्ताव देगी। यह मदद गंभीर बीमारी, कन्या विवाह, खिलाड़ियों के लिए समाज के सहयोग से की जाएगी। इस समिति का भी गठन किया जाएगा।

9. मलिक खाप क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग, विश्विद्यालय की स्थापना, उच्च शिक्षा के संस्थान, किसानों की समस्याओं आदि पर कार्य करेगी। खाप के प्रस्ताव पर किसी भी समस्या को शामिल किया जाएगा।
 

बोलने नहीं देने पर आपस में भिड़े खाप के लोग
गठवाला खाप के टिकैत गुट के ओमपाल फुगाना, विदेश मलिक, शुभम मलिक, जगबीर फौजी आदि ने कहा कि अन्य लोगों को भी मंच पर बोलने का मौका दिया जाए, जिस पर शोर-शराबा हो गया। आयोजकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में टिकैत गुट की ओर से हंगामा करने वाले भेजे गए हैं। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में बाबा राजेंद्र के कहने पर सभी को शांत कराया गया। यह निर्णय लिया गया कि गठवाला हरियाणा के बाबा बलजीत सिंह एवं बाबा राजेंद्र मलिक लिसाढ़ ही बोलेंगे। पंचायत में सिर्फ दो वक्ता ही बोल पाए। अन्य को बोलने की अनुमति नहीं दी गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed