UP: इकरा की जीत पर युवकों ने मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल, 110 के खिलाफ मामला दर्ज
Shamli News : शामली में इकरा हसन की जीत के बाद बाइक सवार युवकों ने हुड़दंग मचाया। हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विस्तार
लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद शामली जिले में कुछ युवकों ने बाइकों पर सवार होकर हुड़दंग मचाया। अब हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, वायरल वीडियो को देख पुलिस हरकत में आ गई है।
बता दें कि वायरल वीडियो में एक बाइक पर सवार कई-कई युवक हुड़दंग मचाते हुए सड़क पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक तेज बाइक चलाते हुए लोगों की जान को जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इकरा का परिवार: पिता के नाम दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड, लंदन से लौट बनाया नया कीर्तिमान, दादा-मां ने रचा था इतिहास
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शामली के टंकी मार्ग का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो सपा प्रत्याशी इकरा हसन की जीत के बाद का बताया गया है। बाइक पर सवार युवक इकरा हसन के समर्थक बताए जा रहे हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Shamli: थूक लगाकर मसाज करते नाई का वीडियो वायरल, हरकत में आई खाकी, पुलिस बोली- सख्त होगा एक्शन
पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। युवकों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हुड़दंग करने के मामले में 110 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि हुड़दंग करने के मामले की वीडियो वायरल होने के बाद 110 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा 188, 143, 341 औरर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के ततहत दर्ज किया गया। पुलिस का कहना हे कि हुड़दंग मचाने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
उधर, नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन का कहना है कि जिस आईडी से वीडियो वायरल किया गया है, वह मेरा नहीं है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करें।
