{"_id":"68c3ea0a7d86b035f40991a0","slug":"rapti-80-cm-above-red-mark-water-started-flowing-erosion-sites-passersby-rely-boats-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti: लाल निशान से 80 सेमी ऊपर राप्ती, कटान स्थलों पर बहने लगा पानी, नाव के सहारे राहगीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti: लाल निशान से 80 सेमी ऊपर राप्ती, कटान स्थलों पर बहने लगा पानी, नाव के सहारे राहगीर
अमर उजाला नेटवर्क, श्रावस्ती
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल के पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर अचानक 100 सेंटीमीटर बढ़ गया। नदी अब 128.50 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर है।

श्रावस्ती में नाव के सहारे आवागमन करते ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद राप्ती ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। रातों - रात राप्ती नदी का जलस्तर 100 सेंटीमीटर बढ़ कर 128.50 मीटर पहुंच गया है। जो खतरे के निशान 127.70 मीटर से 80 सेंटीमीटर अधिक है।

Trending Videos
अचानक राप्ती का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ ग्रस्त गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण किसी भी समय उनके गांव में बाढ़ का पानी घुसने को लेकर आशंकित हैं। वहीं, राप्ती का पानी तेजी से कटान स्थलों और खाली स्थानों में भरने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, पत्नी संग किया दर्शन-पूजन, सीएम भी रहे मौजूद
ये भी पढ़े- Lucknow: बिजली विभाग की प्रताड़ना से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, बुलंदशहर से आया था
शुक्रवार की सुबह पूर्व में कटे भिनगा - मल्हीपुर मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में पानी पहुंच गया जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। वहीं, पानी के चलते आवागमन ठप्प हो गया। कुछ देर बाद नाव के सहारे आवागमन शुरू हुआ।