{"_id":"65d2796d9a32bc1d7d0a6e84","slug":"big-investors-of-gida-are-going-to-lucknow-live-telecast-will-also-be-held-in-the-annexe-siddharthnagar-news-c-7-gkp1038-471396-2024-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदल रहा है गोरखपुर: राजधानी से देशभर में चमकेंगे गोरक्षनगरी को चमकाने वाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदल रहा है गोरखपुर: राजधानी से देशभर में चमकेंगे गोरक्षनगरी को चमकाने वाले
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Feb 2024 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का एनेक्सी भवन में सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां करीब 150 उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी प्रमुख अफसर और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सजाया गया लखनऊ।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 में शामिल होने के लिए गीडा के कई बड़े निवेशक लखनऊ जा रहे हैं। वरुण बेवरेज और केयान डिस्टिलरी को मुख्य कार्यक्रम में शामिल होना है। इसके अलावा तत्वा प्लास्टिक, अंकुर उद्योग समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के निदेशक व जनरल मैनेजर लखनऊ गए हैं। वहीं, करीब 150 निवेशक इस कार्यक्रम को एनेक्सी भवन में बैठकर देखेंगे। इनके लिए सीधा प्रसारण का प्रबंध किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है।
प्रदेश सरकार ने बीते फरवरी में प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्यमियों से एमओयू के बाद अब जमीन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है। जिन लोगों को जमीन आवंटित की जा चुकी है, उनके उद्योगों की स्थापना के लिए एक साथ सबके शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को लखनऊ बुलाया गया है।
गीडा के करीब 160 उद्यमी ऐसे हैं, जिनका निवेश 10 करोड़ से अधिक है। लेकिन यहां सर्वाधिक 1200 करोड़ का निवेश करने वाले केयान डिस्टिलरी के निदेशक विनय कुमार सिंह और 1100 करोड़ निवेश करने वाले वरुण बेवरेज के निदेशक कमलेश जैन को मुख्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा अंकुर उद्योग, तत्वा प्लास्टिक कंपनी समेत निवेशकों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
जो लोग लखनऊ नहीं जा रहे हैं, उन्हें रामगढ़ताल इलाके में स्थित एनेक्सी भवन में बुलाया गया है। यहां लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, गीडा सीईओ अनुज मलिक, जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन समेत सभी प्रमुख अफसर और कई जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का एनेक्सी भवन में सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां करीब 150 उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी प्रमुख अफसर और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश सरकार ने बीते फरवरी में प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्यमियों से एमओयू के बाद अब जमीन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है। जिन लोगों को जमीन आवंटित की जा चुकी है, उनके उद्योगों की स्थापना के लिए एक साथ सबके शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को लखनऊ बुलाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गीडा के करीब 160 उद्यमी ऐसे हैं, जिनका निवेश 10 करोड़ से अधिक है। लेकिन यहां सर्वाधिक 1200 करोड़ का निवेश करने वाले केयान डिस्टिलरी के निदेशक विनय कुमार सिंह और 1100 करोड़ निवेश करने वाले वरुण बेवरेज के निदेशक कमलेश जैन को मुख्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा अंकुर उद्योग, तत्वा प्लास्टिक कंपनी समेत निवेशकों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
जो लोग लखनऊ नहीं जा रहे हैं, उन्हें रामगढ़ताल इलाके में स्थित एनेक्सी भवन में बुलाया गया है। यहां लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, गीडा सीईओ अनुज मलिक, जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन समेत सभी प्रमुख अफसर और कई जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का एनेक्सी भवन में सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां करीब 150 उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी प्रमुख अफसर और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।