{"_id":"6418b0eee7abad69630afcb4","slug":"crop-fell-due-to-rain-damage-health-may-deteriorate-siddharthnagar-news-c-7-1-92562-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नुकसान की बारिश से गिरी फसल, बिगड़ सकती है सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नुकसान की बारिश से गिरी फसल, बिगड़ सकती है सेहत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Tue, 21 Mar 2023 12:45 AM IST
विज्ञापन

बढ़नी क्षेत्र के औदही कलां में तेज हवा के बाद गिरी गेहूं की फसल।

सिद्धार्थनगर। नुकसान की बारिश और रिमझिम फुहारों के साथ सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की हवा के साथ हुई बारिश से फसलों में दाने कम होने की आशंका बन गई, जबकि इसी बारिश के कारण सेहत पर भी खराब असर पड़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे, कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जिले में दो दिन से बारिश का मौसम बना हुआ है। नेपाल की तराई में एक दिन पहले रविवार की रात में कहीं कहीं हल्की बारिश और रिमझिम फुहारे पड़ी। सोमवार सुबह बादल छाए तो सूरज ढक गया और दिन में धूप नहीं हुई। दोपहर 3.30 बजे आसमान में घने बादल छा गए। इटवा और बांसी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि शहर में रिमझिम फुहारे पड़ने से मौसम का मिजाज बदल गया। तीन दिन पहले तक गर्मी और उमस से परेशानी महसूस करने वालों को नम मौसम का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान में करीब 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इटवा के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में 7.50 मिमी और बांसी में 7.50 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश हो रही है। मंगलवार को भी बारिश हो सकती है।
गेहूं, सरसों, मटर और आलू को अधिक नुकसान
बिस्कोहर प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत बिस्कोहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार दोपहर हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों के अनुसार, बारिश होने की दशा में पक चुके गेहूं के साथ मटर और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। परेशान किसान पूरे दिन आसमान की ओर बादलों का रुख देखते रहे। क्षेत्र में सरसों और मटर की फसल 70 तो गेहूं की फसल लगभग 50 फीसदी पककर तैयार हैं। देरी से बोए आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में दो दिन से बारिश का मौसम बना हुआ है। नेपाल की तराई में एक दिन पहले रविवार की रात में कहीं कहीं हल्की बारिश और रिमझिम फुहारे पड़ी। सोमवार सुबह बादल छाए तो सूरज ढक गया और दिन में धूप नहीं हुई। दोपहर 3.30 बजे आसमान में घने बादल छा गए। इटवा और बांसी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि शहर में रिमझिम फुहारे पड़ने से मौसम का मिजाज बदल गया। तीन दिन पहले तक गर्मी और उमस से परेशानी महसूस करने वालों को नम मौसम का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान में करीब 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इटवा के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में 7.50 मिमी और बांसी में 7.50 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश हो रही है। मंगलवार को भी बारिश हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेहूं, सरसों, मटर और आलू को अधिक नुकसान
बिस्कोहर प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत बिस्कोहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार दोपहर हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों के अनुसार, बारिश होने की दशा में पक चुके गेहूं के साथ मटर और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। परेशान किसान पूरे दिन आसमान की ओर बादलों का रुख देखते रहे। क्षेत्र में सरसों और मटर की फसल 70 तो गेहूं की फसल लगभग 50 फीसदी पककर तैयार हैं। देरी से बोए आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है।