{"_id":"67f95fbfd5d30cea580a898f","slug":"gbca-red-won-the-match-due-to-sunnys-century-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-135634-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सन्नी की शतकीय पारी से जीबीसीए-रेड ने जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सन्नी की शतकीय पारी से जीबीसीए-रेड ने जीता मुकाबला
विज्ञापन
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
-जीबीसीए रेड व जीबीसीए ब्लू के बीच खेला गया एक दिवसीय मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जीबीसीए रेड व जीबीसीए ब्लू के बीच में एक दिवसीय मैच खेला गया। इसमें जीबीसीए रेड ने जीबीसीए ब्लू को 36 रनों से हरा दिया। जीबीसीए रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सन्नी ने 126 रनों की पारी खेली। इससे उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी रेड ने निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 245 रन बनाएं। इसमें सन्नी ने 126 रन, रंजीत ने 42 रन व सचिन ने 12 रनों की पारी खेली। जीबीसीए-ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुलामवायरस, अभिमन्यु व लक्ष्मीकांत ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी ब्लू के बल्लेबाज निर्धारित 30 ओवर में से 27.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 209 रनों पर सिमट गए।
इससे जीबीसीए-रेड ने मैच को 36 रनों से जीत लिया। जीबीसीए-ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फहद ने 65 रन, गोलू ने 40 रन व नावेद ने 26 रनों की पारी खेली। जीबीसीए-रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत ने पांच, रंजीत ने दो और शमशाद, सूर्यांश व सनी ने एक-एक विकेट चटकाएं। इस दौरान विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जीबीसीए रेड व जीबीसीए ब्लू के बीच में एक दिवसीय मैच खेला गया। इसमें जीबीसीए रेड ने जीबीसीए ब्लू को 36 रनों से हरा दिया। जीबीसीए रेड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सन्नी ने 126 रनों की पारी खेली। इससे उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी रेड ने निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 245 रन बनाएं। इसमें सन्नी ने 126 रन, रंजीत ने 42 रन व सचिन ने 12 रनों की पारी खेली। जीबीसीए-ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुलामवायरस, अभिमन्यु व लक्ष्मीकांत ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी ब्लू के बल्लेबाज निर्धारित 30 ओवर में से 27.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 209 रनों पर सिमट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे जीबीसीए-रेड ने मैच को 36 रनों से जीत लिया। जीबीसीए-ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फहद ने 65 रन, गोलू ने 40 रन व नावेद ने 26 रनों की पारी खेली। जीबीसीए-रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत ने पांच, रंजीत ने दो और शमशाद, सूर्यांश व सनी ने एक-एक विकेट चटकाएं। इस दौरान विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी मौजूद रहे।