{"_id":"67f95e4c331986eb8e03f217","slug":"sp-workers-raised-their-voice-against-the-arrest-of-vinay-shankar-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1002-135648-2025-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: विनय शंकर की गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने भरी हुंकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: विनय शंकर की गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने भरी हुंकार
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य को ज्ञापन सौंपते सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव व का
विज्ञापन
: पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन कर जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रामलाल पर टिप्पणी करने पर करणी सेना पर कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अगुवाई में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजे भी हुई।
प्रदर्शन में राज्यपाल के नाम संबोधित सात सूत्री मांगों के समाधान का ज्ञापन उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्या को सौंपा। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव राम गोपाल यादव समेत सांसद रामलाल सुमन पर लगातार अभद्र टिप्पणी मामले में करणी सेना पर कार्रवाई की भी मांग की।
सपा कार्यकर्ता दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर बिना नोटिस के ईडी द्वारा गिरफ्तारी की गई है। सरकार में बैठे लोग पीडीए के बढ़ते जनाधार को देखकर घबरा गए हैं। इसी कारण वह सपा के बड़े नेताओं को गलत तरीके से गिरफ्तार कराकर बदनाम करने पर तुले हैं। इससे सपा कार्यकर्ता अब डरेंगे नहीं। सपा का दूसरा नाम संघर्ष है। उन्होंने कहा कि जनता ध्यान महंगाई एवं भ्रष्टाचार से हटाने के लिए कभी हिंदू-मुस्लिम करती है, तो कभी सपा समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के घर ईडी एवं सीबीआई भेज देती है। करणी सेना के लोग सरेआम सीएम की शह पर असलहा लेकर सांसद रामलाल सुमन के घर पर हमला बोल रही है। इसे रोकने में पुलिस नाकाम रही है।
बांसी में एक निजी विद्यालय को शिक्षा माफिया के इशारे पर बंद करा दिया गया है। इसके साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजकर परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शन में प्रदेश सचिव अजय चौधरी, इंद्रासना त्रिपाठी, बेचई यादव व राम मलिन भारती, मोनू दूबे, मो. जमील सिद्दीकी, मो. इद्रीश उर्फ पटवारी राइनी, खुर्शीद अहमद, कमरुज्मा खान आदि शामिल रहे।
-- -- -- -- --
पुतला जलाने का प्रयास
प्रदर्शन के दौरान सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रांतीय नेता शैलेंद्र शर्मा ने सीएम का पुतला जलाने का प्रयास किया। जिसे सादी वर्दी में मौजूद पुलिस के जवानों ने छीनकर बुझा दिया। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच जोर आजमाइश भी हुई।
Trending Videos
-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रामलाल पर टिप्पणी करने पर करणी सेना पर कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अगुवाई में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजे भी हुई।
प्रदर्शन में राज्यपाल के नाम संबोधित सात सूत्री मांगों के समाधान का ज्ञापन उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्या को सौंपा। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव राम गोपाल यादव समेत सांसद रामलाल सुमन पर लगातार अभद्र टिप्पणी मामले में करणी सेना पर कार्रवाई की भी मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा कार्यकर्ता दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर बिना नोटिस के ईडी द्वारा गिरफ्तारी की गई है। सरकार में बैठे लोग पीडीए के बढ़ते जनाधार को देखकर घबरा गए हैं। इसी कारण वह सपा के बड़े नेताओं को गलत तरीके से गिरफ्तार कराकर बदनाम करने पर तुले हैं। इससे सपा कार्यकर्ता अब डरेंगे नहीं। सपा का दूसरा नाम संघर्ष है। उन्होंने कहा कि जनता ध्यान महंगाई एवं भ्रष्टाचार से हटाने के लिए कभी हिंदू-मुस्लिम करती है, तो कभी सपा समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के घर ईडी एवं सीबीआई भेज देती है। करणी सेना के लोग सरेआम सीएम की शह पर असलहा लेकर सांसद रामलाल सुमन के घर पर हमला बोल रही है। इसे रोकने में पुलिस नाकाम रही है।
बांसी में एक निजी विद्यालय को शिक्षा माफिया के इशारे पर बंद करा दिया गया है। इसके साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजकर परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शन में प्रदेश सचिव अजय चौधरी, इंद्रासना त्रिपाठी, बेचई यादव व राम मलिन भारती, मोनू दूबे, मो. जमील सिद्दीकी, मो. इद्रीश उर्फ पटवारी राइनी, खुर्शीद अहमद, कमरुज्मा खान आदि शामिल रहे।
पुतला जलाने का प्रयास
प्रदर्शन के दौरान सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रांतीय नेता शैलेंद्र शर्मा ने सीएम का पुतला जलाने का प्रयास किया। जिसे सादी वर्दी में मौजूद पुलिस के जवानों ने छीनकर बुझा दिया। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच जोर आजमाइश भी हुई।