{"_id":"68c5b104562780befc0dfd58","slug":"innocent-passersby-are-also-falling-prey-to-the-suspicion-of-being-thieves-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144569-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: चोर के संदेह में मासूम राहगीर भी हो रहे शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: चोर के संदेह में मासूम राहगीर भी हो रहे शिकार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन

डुमरियागज क्षेत्र के हल्लौर मे रतजगा कर कस्बे की पहरेदारी करते युवा। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
तुलसियापुर। ढेबरुआ, शोहरतगढ़ व कठेला थानाक्षेत्र में रात में चोरों के आने का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के आने की अफवाह के बीच मानसिक रूप से विक्षिप्त, भिखारी, भटके लोग व रिश्तेदार भी ग्रामीणों के गुस्से की चपेट में आ जा रहे हैं।
ढेबरुआ, शोहरतगढ़ व कठेला थाना क्षेत्र में रात में चोरों के आने का शोर बढ़ता ही जा रहा है। चोरों के आने की अफवाह के बीच मानसिक रूप से विक्षिप्त, भिखारी, भटके लोगों व रिश्तेदारी में आए लोगों के साथ भी लोग मारपीट कर रहे हैं। शुक्रवार को ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा में रिश्तेदारी में जा रहे व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर रोक लिया और पीट दिया। मौके पर पहुंचे अकरहरा के ग्राम प्रधान ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे भीड़ से बचाकर अपने गांव लाकर पुलिस को सौंप दिया। इसी प्रकार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गोल्हौरा मुस्तकहम में शुक्रवार की रात ईंट-भट्ठे के पास दो संदिग्धों को देखने के बाद ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। एक भाग गया और दूसरा पकड़ा गया। वह 13 वर्षीय किशोर अयोध्या जिले का रहने वाला था।
इस संबंध में ढेबरुआ एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो पुलिस को सूचना दें। अपने घरों की निगरानी करें।

Trending Videos
ढेबरुआ, शोहरतगढ़ व कठेला थाना क्षेत्र में रात में चोरों के आने का शोर बढ़ता ही जा रहा है। चोरों के आने की अफवाह के बीच मानसिक रूप से विक्षिप्त, भिखारी, भटके लोगों व रिश्तेदारी में आए लोगों के साथ भी लोग मारपीट कर रहे हैं। शुक्रवार को ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा में रिश्तेदारी में जा रहे व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर रोक लिया और पीट दिया। मौके पर पहुंचे अकरहरा के ग्राम प्रधान ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे भीड़ से बचाकर अपने गांव लाकर पुलिस को सौंप दिया। इसी प्रकार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गोल्हौरा मुस्तकहम में शुक्रवार की रात ईंट-भट्ठे के पास दो संदिग्धों को देखने के बाद ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। एक भाग गया और दूसरा पकड़ा गया। वह 13 वर्षीय किशोर अयोध्या जिले का रहने वाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में ढेबरुआ एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो पुलिस को सूचना दें। अपने घरों की निगरानी करें।