{"_id":"68c5b22ab731e37e11063a7a","slug":"special-program-organized-on-national-nutrition-month-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144565-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भारतभारी। नगर पंचायत के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कॉलेज प्रबंधन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेवा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें आवश्यक जानकारी दी गई।
बीएमसी यूनिसेफ से शोएब अख्तर ने कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सही समय पर सही मात्रा में पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और दूध जैसे प्राकृतिक आहार लेने की सलाह दी। वहीं एआरओ मो. शाकिब ने कहा कि आज के समय में जंक फूड और अनियमित जीवनशैली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को घर का सादा एवं पौष्टिक भोजन दें और उन्हें साफ-सफाई की आदत डालें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह जैसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक स्तर से ही संतुलित आहार और स्वास्थ्यवर्धक आदतों के बारे में शिक्षित करना समय की मांग है। संवाद

Trending Videos
बीएमसी यूनिसेफ से शोएब अख्तर ने कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सही समय पर सही मात्रा में पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और दूध जैसे प्राकृतिक आहार लेने की सलाह दी। वहीं एआरओ मो. शाकिब ने कहा कि आज के समय में जंक फूड और अनियमित जीवनशैली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को घर का सादा एवं पौष्टिक भोजन दें और उन्हें साफ-सफाई की आदत डालें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह जैसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक स्तर से ही संतुलित आहार और स्वास्थ्यवर्धक आदतों के बारे में शिक्षित करना समय की मांग है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन