{"_id":"68c5b3b5476a1bc1490b0263","slug":"special-program-organized-on-national-nutrition-month-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144576-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुपोषण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेंवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि स्वस्थ और सक्षम समाज के निर्माण में पोषण का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुपोषण के कारण जहां बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है, वहीं संतुलित आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है। बीएमसी यूनिसेफ से जुड़े शोएब अख्तर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सही समय पर सही मात्रा में पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है।
उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और दूध जैसे प्राकृतिक आहार लेने की सलाह दी। वहीं, एआरओ मो. शाकिब ने कहा कि आज के समय में जंक फूड और अनियमित जीवनशैली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह जैसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक स्तर से ही संतुलित आहार और स्वास्थ्यवर्धक आदतों के बारे में शिक्षित करना समय की मांग है। इस दौरान गुफरान अहमद, लाल मोहन, शिवांगी वरुण, सादिया खातून, सोनी जायसवाल मौजूद रहीं। संवाद

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेंवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि स्वस्थ और सक्षम समाज के निर्माण में पोषण का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुपोषण के कारण जहां बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है, वहीं संतुलित आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है। बीएमसी यूनिसेफ से जुड़े शोएब अख्तर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सही समय पर सही मात्रा में पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और दूध जैसे प्राकृतिक आहार लेने की सलाह दी। वहीं, एआरओ मो. शाकिब ने कहा कि आज के समय में जंक फूड और अनियमित जीवनशैली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह जैसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक स्तर से ही संतुलित आहार और स्वास्थ्यवर्धक आदतों के बारे में शिक्षित करना समय की मांग है। इस दौरान गुफरान अहमद, लाल मोहन, शिवांगी वरुण, सादिया खातून, सोनी जायसवाल मौजूद रहीं। संवाद