संवाद न्यूज एजेंसी
शाहपुर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर सुबह होते ही घने कोहरे के बीच प्राइवेट स्कूल बसों का सड़कों पर फर्राटा भरकर दौड़ना शुरू हो जाता है। यह सिलसिला सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक चलता रहता है। जबकि, इस बीच सड़क पर कभी कभी घने कोहरे भी छाए रहते हैं। फिर भी स्कूल वाहनों की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है।
मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते जहां आम वाहनों की रफ्तार धीमी रही, वहीं स्कूल वाहनों पर कोहरे का कोई असर नहीं दिखाई दिया। स्कूल वाहन चालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं रहे और स्कूल वाहनों को सड़कों पर कोहरे के बीच फर्राटा मारकर दौड़ा रहे थे। क्षेत्र वासी आलोक श्रीवास्तव, लोमेश पांडेय, अजय पांडेय, बुलबुल श्रीवास्तव आदि ने कहा कि स्कूल वाहनों में छोटे-छोटे बच्चे सफर करते हैं।
स्कूल वाहन चालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर नहीं है। समय रहते हाई स्पीड में चल रहे स्कूल वाहनों को लेकर परिवहन विभाग गंभीर नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।