{"_id":"6946e4be6ce17787230e35fe","slug":"siddharthnagar-news-cold-increased-the-trouble-people-remained-glued-to-the-bonfire-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150221-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, अलाव से चिपके रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, अलाव से चिपके रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- पिछले तीन दिन से जारी है गलन, हर कोई ठिठुरने को विवश
पथरा। तीन दिन से बढ़ी ठंड और गलन से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। अभी तक क्षेत्र में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं होने से मजबूरन लोग खुद अलाव का इंतजाम कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
तापमान में लगातार गिरावट और पछुआ के प्रभाव से हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास शुरू हो गया है। तीन दिनों से सूर्य के न निकले से लोगों के दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है। इसके बाद भी किसी भी जगह पर प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे खास कर राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के हरिमंगल मोदनवाल, सुभाष पांडेय, राधेश्याम दुबे, रामजीत चौरसिया, दिलीप अग्रहरि, धर्मेंद्र सहानी, राजू गुप्ता सहित आदि लोगों ने बताया कि ठंड से बचने का सबसे प्रमुख उपाय अलाव ही है, पर अभी तक क्षेत्र के पथरा, मिठवल, टेढिया चौराहा, गौरागढ़, तिगोड़वा, भग्गोभार सहित अन्य किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई।
Trending Videos
पथरा। तीन दिन से बढ़ी ठंड और गलन से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। अभी तक क्षेत्र में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं होने से मजबूरन लोग खुद अलाव का इंतजाम कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
तापमान में लगातार गिरावट और पछुआ के प्रभाव से हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास शुरू हो गया है। तीन दिनों से सूर्य के न निकले से लोगों के दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है। इसके बाद भी किसी भी जगह पर प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे खास कर राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के हरिमंगल मोदनवाल, सुभाष पांडेय, राधेश्याम दुबे, रामजीत चौरसिया, दिलीप अग्रहरि, धर्मेंद्र सहानी, राजू गुप्ता सहित आदि लोगों ने बताया कि ठंड से बचने का सबसे प्रमुख उपाय अलाव ही है, पर अभी तक क्षेत्र के पथरा, मिठवल, टेढिया चौराहा, गौरागढ़, तिगोड़वा, भग्गोभार सहित अन्य किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
