{"_id":"69516e58da294d89ee0a514c","slug":"siddharthnagar-news-daughters-are-creating-a-distinct-identity-by-sweating-it-out-in-cricket-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150645-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: क्रिकेट में पसीना बहाकर अलग पहचान बना रहीं बेटियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: क्रिकेट में पसीना बहाकर अलग पहचान बना रहीं बेटियां
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। खेल के मैदान में अब प्रतिभा किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं रही। जिले की महिलाएं अब पुरुष खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर न सिर्फ प्रशिक्षण ले रही हैं बल्कि अपने प्रदर्शन से नई पहचान भी बना रही हैं।
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम और वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में वर्तमान समय में छह से अधिक महिला खिलाड़ी नियमित रूप से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खेल की क्षेत्र में अपना योगदान देने और भविष्य में जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने के उद्देश्य से ये महिला खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रही हैं।
सुबह-शाम के अभ्यास सत्र में वे पसीना बहाकर अपने खेल को निखारने में जुटी हैं। किसी ने बल्लेबाजी में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है तो कोई सटीक गेंदबाजी से खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा रही है। इसमें से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रही निधि यादव ने अब तक 30 प्रैक्टिस मैच में प्रतिभाग करके 500 से अधिक रन बनाए हैं।
वहीं, पिछले दो महीने से प्रशिक्षण ले रही शिवांगी गौड़ ने केवल तीन मैच में आठ विकेट चटकाए, जिसमें एक ही मैच पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा छह वर्षीय एंड्री मोदनवाल अभी प्रशिक्षण लेना शुरू किया है।
यह सभी महिला खिलाड़ी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रशिक्षण ले रही हैं जबकि वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में तीन महिला खिलाड़ी जीवा, सिद्धि, नेहा पिछले तीन महीने से स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने आ रही है।
तीन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी प्रतिभाग कर रही है। कोच विपिन व विवेक त्रिपाठी ने बताया कि तकनीक, फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगी तो आने वाले समय में जिले की ये महिला खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
Trending Videos
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम और वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में वर्तमान समय में छह से अधिक महिला खिलाड़ी नियमित रूप से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खेल की क्षेत्र में अपना योगदान देने और भविष्य में जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने के उद्देश्य से ये महिला खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह-शाम के अभ्यास सत्र में वे पसीना बहाकर अपने खेल को निखारने में जुटी हैं। किसी ने बल्लेबाजी में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है तो कोई सटीक गेंदबाजी से खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा रही है। इसमें से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रही निधि यादव ने अब तक 30 प्रैक्टिस मैच में प्रतिभाग करके 500 से अधिक रन बनाए हैं।
वहीं, पिछले दो महीने से प्रशिक्षण ले रही शिवांगी गौड़ ने केवल तीन मैच में आठ विकेट चटकाए, जिसमें एक ही मैच पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा छह वर्षीय एंड्री मोदनवाल अभी प्रशिक्षण लेना शुरू किया है।
यह सभी महिला खिलाड़ी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रशिक्षण ले रही हैं जबकि वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में तीन महिला खिलाड़ी जीवा, सिद्धि, नेहा पिछले तीन महीने से स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने आ रही है।
तीन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी प्रतिभाग कर रही है। कोच विपिन व विवेक त्रिपाठी ने बताया कि तकनीक, फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगी तो आने वाले समय में जिले की ये महिला खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
