{"_id":"695167472dd323d923090ddb","slug":"siddharthnagar-news-hospital-being-operated-without-a-doctor-sealed-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150697-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बिना डॉक्टर के संचालित किया जा रहा अस्पताल सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बिना डॉक्टर के संचालित किया जा रहा अस्पताल सील
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
डुमरियागंज क्षेत्र के कोलकटी चौराहे पर निजी अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य विभाग की टीम। सं
विज्ञापन
औराताल। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र की कोनकटी चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा अस्पताल रविवार को सील कर दिया गया। यहां बिना डॉक्टर के अस्पताल के संचालन की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र के पथरा थाना के कोनकटी चौराहे पर स्थित हॉस्पिटल को नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह की अगुवाई में डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने सील कर दिया।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोनकटी चौराहे पर संचालित हॉस्पिटल में ना तो डॉक्टर है न ही प्रशिक्षित स्टाफ है जबकि अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन आदि सुविधा अस्पताल में दी जाती है। इसको संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के प्रभारी डॉ. विकास चौधरी ने संयुक्त रूप से जांच की।
मौके पर उपस्थित हॉस्पिटल के संचालक राहुल यादव रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाए। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउंड प्रसव सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी जबकि जितने भी स्टाफ थे सभी अनट्रेंड थे। रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात न दिखा पाने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। संचालक के खिलाफ जो भी उचित विधिक करवाई हो सकती है, की जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के पथरा थाना के कोनकटी चौराहे पर स्थित हॉस्पिटल को नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह की अगुवाई में डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने सील कर दिया।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोनकटी चौराहे पर संचालित हॉस्पिटल में ना तो डॉक्टर है न ही प्रशिक्षित स्टाफ है जबकि अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन आदि सुविधा अस्पताल में दी जाती है। इसको संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के प्रभारी डॉ. विकास चौधरी ने संयुक्त रूप से जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर उपस्थित हॉस्पिटल के संचालक राहुल यादव रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाए। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउंड प्रसव सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी जबकि जितने भी स्टाफ थे सभी अनट्रेंड थे। रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात न दिखा पाने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। संचालक के खिलाफ जो भी उचित विधिक करवाई हो सकती है, की जाएगी।
