{"_id":"6946df5b17990432470847bb","slug":"siddharthnagar-news-newborn-death-case-complaint-against-hospital-found-in-medical-store-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150243-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवजात की मौत का मामला : शिकायत अस्पताल की...मिला मेडिकल स्टोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवजात की मौत का मामला : शिकायत अस्पताल की...मिला मेडिकल स्टोर
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बजहा गांव के टोला भरतापुर निवासी आशीष ने मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में संचालित श्रीसाईं हाॅस्पिटल अस्पताल की शिकायत आईजीआरस पोर्टल पर की। आरोप लगाया कि पत्नी के प्रसव और इलाज में लापरवाही की गई, जिससे नवजात की मौत हो गई। मामला 30 अक्तूबर का है।
सीएमओ ने इसको लेकर डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. आशीष अग्रहरि और बर्डपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुबोध को चंद्रा को जांच अधिकारी नामित किया। टीम ने शनिवार काे स्थलीय जांच की।
शिकायती पत्र मिलने पर अफसरों ने जांच की तो पीड़ित ने जिसे क्लीनिक बताया था, वहां पर बोर्ड तो मिला, लेकिन केवल मेडिकल स्टोर संचालित होता मिला। साथ ही ऐसा कोई अस्पताल भी पंजीकृत नहीं मिला। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बजहा गांव के टोला भरतापुर निवासी आशीष ने आईजीआरस पोर्टल पर 15 दिसंबर को शिकायत की। इसमें बताया कि मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में स्थित श्रीसाईं हाॅस्पिटल में 30 अक्तूबर को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर ले गया था। इलाज के दौरान पत्नी के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। वहां मौजूद व्यक्ति ने खुद को चिकित्सक बताते हुए ऑपरेशन किया। इसके बाद हालत बिगड़ी तो जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहां बात नहीं बनी तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां भर्ती करवाया, जहां इलाज हुआ।
इसके बाद प्रसूता के पति ने मामले की आईजीआरस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत जब सीएमओ तक पहुंची तो उन्होंने कमेटी गठित कर दी। शनिवार टीम मौके पर गई और कुछ बिंदुओं की जांच भी की है। ्
Trending Videos
सीएमओ ने इसको लेकर डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. आशीष अग्रहरि और बर्डपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुबोध को चंद्रा को जांच अधिकारी नामित किया। टीम ने शनिवार काे स्थलीय जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायती पत्र मिलने पर अफसरों ने जांच की तो पीड़ित ने जिसे क्लीनिक बताया था, वहां पर बोर्ड तो मिला, लेकिन केवल मेडिकल स्टोर संचालित होता मिला। साथ ही ऐसा कोई अस्पताल भी पंजीकृत नहीं मिला। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बजहा गांव के टोला भरतापुर निवासी आशीष ने आईजीआरस पोर्टल पर 15 दिसंबर को शिकायत की। इसमें बताया कि मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में स्थित श्रीसाईं हाॅस्पिटल में 30 अक्तूबर को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर ले गया था। इलाज के दौरान पत्नी के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। वहां मौजूद व्यक्ति ने खुद को चिकित्सक बताते हुए ऑपरेशन किया। इसके बाद हालत बिगड़ी तो जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहां बात नहीं बनी तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां भर्ती करवाया, जहां इलाज हुआ।
इसके बाद प्रसूता के पति ने मामले की आईजीआरस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत जब सीएमओ तक पहुंची तो उन्होंने कमेटी गठित कर दी। शनिवार टीम मौके पर गई और कुछ बिंदुओं की जांच भी की है। ्
