{"_id":"69235f6cb11ac811e7081a68","slug":"a-truck-loaded-with-sugarcane-broke-down-causing-a-traffic-jam-in-kesariganj-sitapur-news-c-102-1-stp1003-144752-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गन्ने से लदा ट्रक खराब, केसरीगंज में लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गन्ने से लदा ट्रक खराब, केसरीगंज में लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
केसरीगंज में खड़े गन्ने से लदे ट्रक।
विज्ञापन
लहरपुर (सीतापुर)। केसरीगंज बाजार में रविवार को गन्ने से लदा ट्रक मुख्य मार्ग पर खराब हो गया। इस वजह से बाजार में काफी लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे तक लोग फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हो सका।
रविवार को केसरीगंज बाजार में गन्ने से लदा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। इस वजह से हरगांव शुगर मिल जाने वाले गन्ने लदे ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से खराब ट्रक को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका।
करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। हरगांव शुगर मिल के लिए गन्ने से लदे ओवरलोड व ओवरहाइट ट्रक केसरीगंज बाजार से होकर निकलते हैं। बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानें होने से मार्ग संकरा हो गया है, जिससे भारी वाहनों के आने और जाने से अक्सर जाम लग जाता है। क्षेत्र के मनोज गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, जय सिंह, महेंद्र अवस्थी, सुधाकर मिश्रा, रमा निकेत सिंह आदि का कहना है कि केसरीगंज तिराहे के बगल से निकले बाईपास मार्ग को दुरुस्त कराकर भारी वाहन वहां से निकाले जाएं तो जाम की समस्या का दूर हो सकती है।
Trending Videos
रविवार को केसरीगंज बाजार में गन्ने से लदा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। इस वजह से हरगांव शुगर मिल जाने वाले गन्ने लदे ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से खराब ट्रक को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। हरगांव शुगर मिल के लिए गन्ने से लदे ओवरलोड व ओवरहाइट ट्रक केसरीगंज बाजार से होकर निकलते हैं। बाजार में सड़क के दोनों तरफ दुकानें होने से मार्ग संकरा हो गया है, जिससे भारी वाहनों के आने और जाने से अक्सर जाम लग जाता है। क्षेत्र के मनोज गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, जय सिंह, महेंद्र अवस्थी, सुधाकर मिश्रा, रमा निकेत सिंह आदि का कहना है कि केसरीगंज तिराहे के बगल से निकले बाईपास मार्ग को दुरुस्त कराकर भारी वाहन वहां से निकाले जाएं तो जाम की समस्या का दूर हो सकती है।