{"_id":"69235ee824bd7aa58a00e93a","slug":"bike-collides-with-pickup-youth-dies-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144779-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पिकअप से टकराई बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पिकअप से टकराई बाइक, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लहरपुर (सीतापुर)। सलारपुर के पास रविवार को पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लाेग जख्मी हो गए। लहरपुर-लखीमपुर मार्ग पर हरगांव के सलारपुर गांव के पास लकड़ी का बुरादा लदा हुआ एक पिकअप आ रहा था।
सामने से बिना हेलमेट लगाए लखीमपुर के हिदायत नगर निवासी बाइक सवार आकिब (30), जावेद (28), आसिफ (30) आ रहे थे। दोनों वाहनाें की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार लोग जख्मी हो गए। वहीं पिकअप में सवार एक मजदूर को भी चाेटें लगीं।
सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में अनुदेशक की मौत
महोली (सीतापुर)। इंद्रौली गांव निवासी अजीत सिंह (35) शनिवार देर शाम महोली से अपनी बाइक पर सवार होकर सीतापुर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में राजपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी महोली पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने वाला चालक वाहन समेत मौके से भाग गया।
अजीत सिंह की कंपोजिट विद्यालय सढियामऊ में अनुदेशक के पद पर तैनात थे। वह कई वर्षों से बीआरसी पर संबद्ध थे और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देख रहे थे। शिक्षकों के मुताबिक अजीत का जिला मुख्यालय पर आवास है, जहां से वह प्रतिदिन आवागमन करते थे। इन दिनों वह एसआईआर में सहयोग कर रहे थे। शनिवार को तहसील में कार्य करने के बाद शाम को वह सीतापुर स्थित अपने घर जा रहे थे। इंस्पेक्टर जेबी पांडेय ने बताया कि इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
सामने से बिना हेलमेट लगाए लखीमपुर के हिदायत नगर निवासी बाइक सवार आकिब (30), जावेद (28), आसिफ (30) आ रहे थे। दोनों वाहनाें की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार लोग जख्मी हो गए। वहीं पिकअप में सवार एक मजदूर को भी चाेटें लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में अनुदेशक की मौत
महोली (सीतापुर)। इंद्रौली गांव निवासी अजीत सिंह (35) शनिवार देर शाम महोली से अपनी बाइक पर सवार होकर सीतापुर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में राजपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी महोली पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने वाला चालक वाहन समेत मौके से भाग गया।
अजीत सिंह की कंपोजिट विद्यालय सढियामऊ में अनुदेशक के पद पर तैनात थे। वह कई वर्षों से बीआरसी पर संबद्ध थे और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देख रहे थे। शिक्षकों के मुताबिक अजीत का जिला मुख्यालय पर आवास है, जहां से वह प्रतिदिन आवागमन करते थे। इन दिनों वह एसआईआर में सहयोग कर रहे थे। शनिवार को तहसील में कार्य करने के बाद शाम को वह सीतापुर स्थित अपने घर जा रहे थे। इंस्पेक्टर जेबी पांडेय ने बताया कि इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।