{"_id":"696fd6ffc943eff8b90ff02d","slug":"attempt-to-sacrifice-self-in-temple-caught-by-police-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148624-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मंदिर में खुद की बलि देने का प्रयास, पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मंदिर में खुद की बलि देने का प्रयास, पुलिस ने पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा।
विज्ञापन
नैमिषारण्य। मां ललिता देवी मंदिर में मंगलवार को एक युवक बांका लेकर पहुंच गया। युवक के अनुसार वह अपनी बलि देने आया था। पुलिस टीम ने प्रवेश द्वार पर बैरीकेडिंग के पास उसको पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मछरेहटा के पहाड़पुर निवासी कुशेंद्र (23) सोमवार शाम मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर रहा था। तभी वहीं ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर शक हुआ। कुशेंद्र बार-बार हाथ में पकड़े बैग को खोलकर देख रहा था। तलाशी में पुलिस को बैग से एक बांका बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में कुशेंद्र ने बताया कि वह खुद की बलि देने आया था।
कुशेंद्र ने बताया कि पहले उसने घर पर बांके की पूजा की, इसकेे बाद एक गुप्त मन्नत मन में मांगकर मां के दरबार आया। यहां वह अपनी बलि देने वाला था। कुशेंद्र को पुलिस टीम थाने लाई और परिजनों को बुलाया।
परिजनों के अनुसार कुशेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मंगलवार को भी कुशेंद्र के परिजन थाने नहीं पहुंचे। नैमिषारण्य इंस्पेक्टर नवनीत मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने उसे घर जाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Trending Videos
मछरेहटा के पहाड़पुर निवासी कुशेंद्र (23) सोमवार शाम मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर रहा था। तभी वहीं ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर शक हुआ। कुशेंद्र बार-बार हाथ में पकड़े बैग को खोलकर देख रहा था। तलाशी में पुलिस को बैग से एक बांका बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में कुशेंद्र ने बताया कि वह खुद की बलि देने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशेंद्र ने बताया कि पहले उसने घर पर बांके की पूजा की, इसकेे बाद एक गुप्त मन्नत मन में मांगकर मां के दरबार आया। यहां वह अपनी बलि देने वाला था। कुशेंद्र को पुलिस टीम थाने लाई और परिजनों को बुलाया।
परिजनों के अनुसार कुशेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मंगलवार को भी कुशेंद्र के परिजन थाने नहीं पहुंचे। नैमिषारण्य इंस्पेक्टर नवनीत मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने उसे घर जाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
