{"_id":"696fd62f27105e65690daf38","slug":"oxygen-plant-stopped-breathing-of-patients-was-stopped-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148648-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: ऑक्सीजन प्लांट हुआ ठप सांसत में मरीजों की सांसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: ऑक्सीजन प्लांट हुआ ठप सांसत में मरीजों की सांसें
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट मंगलवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी से ठप हो गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरीजों को सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। इससे एक ही दिन में करीब 15 सिलिंडर खर्च हो गए। तकनीकी टीम को प्लांट सही करने के लिए सीएमएस ने पत्र लिखा है।
जिला अस्पताल के पिछले हिस्से में कोविड काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिये मेडिकल ए व बी वार्ड, इमरजेंसी व चिल्ड्रेन वार्ड को ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है। महिला वार्ड व सीनियर सिटीजन वार्ड में पाइप लाइन न होने के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर के जरिए आपूर्ति की जाती है।
यह प्लांट मंगलवार सुबह अचानक खराब हो गया। सप्लाई अचानक बंद होने से सिलिंडर की खपत बढ़ गईं। अस्पताल में रिजर्व तौर पर पहले से रखे हुए करीब 15 सिलिंडरों के जरिये मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
Trending Videos
जिला अस्पताल के पिछले हिस्से में कोविड काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिये मेडिकल ए व बी वार्ड, इमरजेंसी व चिल्ड्रेन वार्ड को ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है। महिला वार्ड व सीनियर सिटीजन वार्ड में पाइप लाइन न होने के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर के जरिए आपूर्ति की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह प्लांट मंगलवार सुबह अचानक खराब हो गया। सप्लाई अचानक बंद होने से सिलिंडर की खपत बढ़ गईं। अस्पताल में रिजर्व तौर पर पहले से रखे हुए करीब 15 सिलिंडरों के जरिये मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
