{"_id":"696fd4f129f848b26e0800b6","slug":"dowry-harassment-case-against-constable-posted-in-amethi-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148597-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: अमेठी में तैनात सिपाही पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: अमेठी में तैनात सिपाही पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। अमेठी में तैनात एक सिपाही व उसके परिजनों पर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रामकोट निवासी सोनम ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उनका विवाह संदना के नेवादा पट्टी गांव निवासी विनय से हुआ था। पीड़िता के परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था।
विवाह के बाद उनके पति विनय की नौकरी पुलिस विभाग में लगी। नौकरी के पहले तक सब ठीक रहा। उनके एक पुत्र व पुत्री भी है। बताया कि उनके पति विनय आरक्षी के पद पर अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात हैं। वहीं उनका एक महिला सिपाही से संबंध है।
आरोप है कि इस वजह से विनय कभी-कभार ही घर आते हैं। साथ ही बच्चों की देखभाल व पालन पोषण पर ध्यान नहीं देते हैं। आरोप है कि जब घर आते हैं तो उन्हें दहेज कम लाने की बात बोलकर पीटने के साथ दूसरा विवाह करने की धमकी देते हैं।
आरोप है कि एक दिन पीड़िता ने पति विनय को महिला सिपाही से बात करते पकड़ लिया। इस पर पीड़िता को विनय ने पीट दिया। साथ ही घर से भगा दिया। 8 दिसंबर को पीड़िता को उनके ससुरालीजन वापस ले आए।
7 जनवरी को विनय छुट्टी पर घर आए। आरोप है कि विनय छोटी-छोटी बात पर पीटते हैं। 17 जनवरी को आरोपी पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज कम लाने का ताना दिया। विरोध पर पीट दिया। इसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में उनके पति विनय, ससुर हीरालाल, सास रेशमा, देवर विवेक कुमार, देवरानी कुमकुम, देवर विमल कुमार, विकास राज और देवरानी लक्ष्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
विवाह के बाद उनके पति विनय की नौकरी पुलिस विभाग में लगी। नौकरी के पहले तक सब ठीक रहा। उनके एक पुत्र व पुत्री भी है। बताया कि उनके पति विनय आरक्षी के पद पर अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात हैं। वहीं उनका एक महिला सिपाही से संबंध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस वजह से विनय कभी-कभार ही घर आते हैं। साथ ही बच्चों की देखभाल व पालन पोषण पर ध्यान नहीं देते हैं। आरोप है कि जब घर आते हैं तो उन्हें दहेज कम लाने की बात बोलकर पीटने के साथ दूसरा विवाह करने की धमकी देते हैं।
आरोप है कि एक दिन पीड़िता ने पति विनय को महिला सिपाही से बात करते पकड़ लिया। इस पर पीड़िता को विनय ने पीट दिया। साथ ही घर से भगा दिया। 8 दिसंबर को पीड़िता को उनके ससुरालीजन वापस ले आए।
7 जनवरी को विनय छुट्टी पर घर आए। आरोप है कि विनय छोटी-छोटी बात पर पीटते हैं। 17 जनवरी को आरोपी पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज कम लाने का ताना दिया। विरोध पर पीट दिया। इसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में उनके पति विनय, ससुर हीरालाल, सास रेशमा, देवर विवेक कुमार, देवरानी कुमकुम, देवर विमल कुमार, विकास राज और देवरानी लक्ष्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
