{"_id":"68f136dc574f548d050d8dd5","slug":"collect-samples-of-10-food-items-sitapur-news-c-102-1-slko1053-142510-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 10 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 10 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार को पूरे जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मिलावट की आशंका पर 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेजा गया है।
सहायक आयुक्त द्वितीय अमित कुमार सिंह ने बताया कि लहरपुर में हरिशंकर मिष्ठान भंडार से खोवा, शिवम मिष्ठान भंडार से बूंदी का लड्डू व छेना मिठाई का नमूना लिया। हलवाई मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई व जायसवाल मिठाई भंडार से काजू बर्फी का नमूना लिया।
सिधौली में दीनदयाल मिष्ठान भंडार से काजू व सोयाबिन रिफाइंड ऑयल का नमूना लिया। लखनऊवा स्वीट्स भंडार, बिसवां से सोनपापड़ी का एक व पनीर के दो नमूने लिए। उन्होंने बताया कि अब तक 53 जगहों पर छापा मारकर 68 नमूने लिए गए हैं। (संवाद)

Trending Videos
सहायक आयुक्त द्वितीय अमित कुमार सिंह ने बताया कि लहरपुर में हरिशंकर मिष्ठान भंडार से खोवा, शिवम मिष्ठान भंडार से बूंदी का लड्डू व छेना मिठाई का नमूना लिया। हलवाई मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई व जायसवाल मिठाई भंडार से काजू बर्फी का नमूना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिधौली में दीनदयाल मिष्ठान भंडार से काजू व सोयाबिन रिफाइंड ऑयल का नमूना लिया। लखनऊवा स्वीट्स भंडार, बिसवां से सोनपापड़ी का एक व पनीर के दो नमूने लिए। उन्होंने बताया कि अब तक 53 जगहों पर छापा मारकर 68 नमूने लिए गए हैं। (संवाद)