{"_id":"68f13735fe46d397c6032cae","slug":"this-time-pomegranate-and-sparklers-will-bring-sweetness-to-your-mouth-sitapur-news-c-102-1-stp1002-142504-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: इस बार अनार व फुलझड़ी घोलेगी मुंह में मिठास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: इस बार अनार व फुलझड़ी घोलेगी मुंह में मिठास
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। इस दिवाली पर अगर आपको मिठाई की दुकानों पर अनार, फुलझड़ी व बम बिकते दिख जाएं तो हैरत में न पड़ें। कारण, ये पटाखे नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाली मिठाइयां हैं। अनार, बम व फुलझड़ी मिठाई लोगों को इस बार खासा लुभा रही हैं। शहर में 500 रुपये प्रति किलो से लेकर 25 हजार रुपये कीमत की मिठाई बिक रही है।
दिवाली के त्योहार को यादगार बनाने के लिए इस बार खास किस्म की मिठाइयां बाजार में आई हैं। दुकानों पर चटाई, बम, अनार व फुलझड़ी की तरह दिखने वाली मिठाई उपलब्ध हैं। खोवा वाली मिठाई, काजू कतली के अलावा ड्राई फ्रूट वाली मिठाई ग्राहकों को लुभा रही हैं। मिठाई की दुकानों पर कई वैराइटी उपलब्ध है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जेल रोड स्थित झींगालाला स्वीट्स के संचालक अभिषेक बताते हैं कि त्योहार पर ग्राहक नई वैराइटी ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले साल आतिशबाजी वाली मिठाई की खूब बिक्री हुई थी। इस बार भी चटाई, फुलझड़ी, अनार व बम की तरह दिखने वाली मिठाई बनाई गई हैं। दिखने में ये बिल्कुल पटाखे जैसी लगती हैं। इसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा 1200 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक के गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध हैं। इनमें कई तरह की वैराइटी शामिल हैं। खोवा वाली मिठाई और काजू कतली की ज्यादा डिमांड है। राजस्थानी स्वीट्स के संचालक नवीन अग्रवाल ने बताया कि दिवाली को लेकर खास किस्म की मिठाई उपलब्ध है।

Trending Videos
दिवाली के त्योहार को यादगार बनाने के लिए इस बार खास किस्म की मिठाइयां बाजार में आई हैं। दुकानों पर चटाई, बम, अनार व फुलझड़ी की तरह दिखने वाली मिठाई उपलब्ध हैं। खोवा वाली मिठाई, काजू कतली के अलावा ड्राई फ्रूट वाली मिठाई ग्राहकों को लुभा रही हैं। मिठाई की दुकानों पर कई वैराइटी उपलब्ध है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल रोड स्थित झींगालाला स्वीट्स के संचालक अभिषेक बताते हैं कि त्योहार पर ग्राहक नई वैराइटी ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले साल आतिशबाजी वाली मिठाई की खूब बिक्री हुई थी। इस बार भी चटाई, फुलझड़ी, अनार व बम की तरह दिखने वाली मिठाई बनाई गई हैं। दिखने में ये बिल्कुल पटाखे जैसी लगती हैं। इसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा 1200 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक के गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध हैं। इनमें कई तरह की वैराइटी शामिल हैं। खोवा वाली मिठाई और काजू कतली की ज्यादा डिमांड है। राजस्थानी स्वीट्स के संचालक नवीन अग्रवाल ने बताया कि दिवाली को लेकर खास किस्म की मिठाई उपलब्ध है।