{"_id":"696547b09d20fa1edd0b49f0","slug":"epf-of-390-outsourcing-workers-stuck-for-two-years-sitapur-news-c-102-1-stp1001-148098-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 390 आउट सोर्सिंग कर्मियों का दो साल से अटका ईपीएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 390 आउट सोर्सिंग कर्मियों का दो साल से अटका ईपीएफ
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ ईपीएफ के नाम पर खेल किया जा रहा है। नगर पालिका में रजिस्टर्ड फर्म मेसर्स अद्वितीय इंटरप्राइजेज फाफामऊ, प्रयागराज ने पिछले करीब दो साल से अधिक समय से 390 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को ईपीएफ का पैसा काटकर सैलरी दी है। दो साल बीतने के बावजूद अभी तक कर्मचारियों के खातों में ईपीएफ का पैसा नहीं जमा हुआ है।
पालिका कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में कई बार लिखित और मौखिक तौर पर इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी से भी की। इसके बावजूद अभी तक ईपीएफ के पैसों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।
नगर पालिका सीतापुर में लगभग 390 आउट सोर्सिंग कर्मचारी मेसर्स अद्वितीय इंटरप्राइजेज फाफामऊ प्रयागराज की रजिस्टर्ड फर्म से जुड़कर सेवाएं दे रहे हैं। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले दो साल से अधिक समय से ईपीएफ का पैसा काटकर वेतन दिया जा रहा है लेकिन ईपीएफ के नाम पर काटे गए पैसे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं हो रहे हैं। नियमानुसार हर महीने ईपीएफ का पैसा खाताधारक के खाते में जमा होना चाहिए। इससे कर्मचारियों की धनराशि हड़पने की आशंका भी जताई जाने लगी है। नगर पालिका के एक अधिकारी के अनुसार इस फर्म को बैंक लिस्ट करने के लिए भी कहा गया था, इसके बावजूद नियमों में शिथिलता बरतते हुए फर्म का पुन: नवीनीकरण कर दिया गया।
कटौती के नाम पर चल रहा खेल
सूत्रों के अनुसार नगर पालिका सीतापुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ करोड़ों रुपये का खेल चल रहा है। पिछले दो सालों से अधिक समय से रजिस्टर्ड फर्म फर्जीवाड़ा कर रही है। कर्मचारियों का करोड़ाें रुपया बकाया है। इसका विरोध भी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने किया है। इसके बाद भी इसी फर्म को काम से नहीं हटाया गया है।
आउटसोर्सिंग कंपनी ने ईपीएफो को चालान नहीं दिया है। इसी कारण से कंपनी कर्मचारियों के हिस्से की राशि उनके खाते में जमा नहीं करा पा रही है। इसके लिए फर्म को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जल्द ही ईपीएफ राशि का भुगतान उनके खाते में हो जाएगा।
- वैभव त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषद
Trending Videos
पालिका कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में कई बार लिखित और मौखिक तौर पर इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी से भी की। इसके बावजूद अभी तक ईपीएफ के पैसों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका सीतापुर में लगभग 390 आउट सोर्सिंग कर्मचारी मेसर्स अद्वितीय इंटरप्राइजेज फाफामऊ प्रयागराज की रजिस्टर्ड फर्म से जुड़कर सेवाएं दे रहे हैं। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले दो साल से अधिक समय से ईपीएफ का पैसा काटकर वेतन दिया जा रहा है लेकिन ईपीएफ के नाम पर काटे गए पैसे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं हो रहे हैं। नियमानुसार हर महीने ईपीएफ का पैसा खाताधारक के खाते में जमा होना चाहिए। इससे कर्मचारियों की धनराशि हड़पने की आशंका भी जताई जाने लगी है। नगर पालिका के एक अधिकारी के अनुसार इस फर्म को बैंक लिस्ट करने के लिए भी कहा गया था, इसके बावजूद नियमों में शिथिलता बरतते हुए फर्म का पुन: नवीनीकरण कर दिया गया।
कटौती के नाम पर चल रहा खेल
सूत्रों के अनुसार नगर पालिका सीतापुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ करोड़ों रुपये का खेल चल रहा है। पिछले दो सालों से अधिक समय से रजिस्टर्ड फर्म फर्जीवाड़ा कर रही है। कर्मचारियों का करोड़ाें रुपया बकाया है। इसका विरोध भी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने किया है। इसके बाद भी इसी फर्म को काम से नहीं हटाया गया है।
आउटसोर्सिंग कंपनी ने ईपीएफो को चालान नहीं दिया है। इसी कारण से कंपनी कर्मचारियों के हिस्से की राशि उनके खाते में जमा नहीं करा पा रही है। इसके लिए फर्म को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जल्द ही ईपीएफ राशि का भुगतान उनके खाते में हो जाएगा।
- वैभव त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषद