{"_id":"6965468113830bea5306644d","slug":"more-than-a-hundred-objections-were-filed-regarding-the-flaws-in-the-seniority-list-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148078-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: वरिष्ठता सूची में खामियों पर सौ से अधिक आपत्तियां दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: वरिष्ठता सूची में खामियों पर सौ से अधिक आपत्तियां दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में तमाम खामियां उजागर हुई है। किसी का नाम गलत है तो किसी की मौलिक नियुक्ति की तिथि में ही अंतर दिखता है। इससे शिक्षक बेहद परेशान हैं। इसके चलते अब तक वरिष्ठता सूची को लेकर 100 से अधिक आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। विभाग इन आपत्तियां को फौनी तौर पर निपटा रहा है।
आपत्तियों के निस्तारण बाद ही 15 जनवरी तक शिक्षकों का समायोजन भी होना है। इन शिक्षकों को एकल अथवा बंद व मानक के अनुसार विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उन्हें विकल्प के आधार पर आंवटन मिलेगा या निकट के विद्यालय में समायोजित किया जाएगा, इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। वरिष्ठता सूची को भी अभी अंतिम स्वरूप नहीं दिया जा सका है। बीआरसी के माध्यम से शिक्षक अपनी वरिष्ठता सूची देख रहे हैं। इसमें तमाम खामियां उजागर हो रही हैं।
एक शिक्षक ने बताया कि किसी की जन्मतिथि गलत है तो किसी की मौलिक नियुक्ति में अंतर है। अगर इसको सही नहीं किया गया तो वरिष्ठता में हम पिछड़ जाएंगे। वहीं, विभाग आपत्ति मिलते ही इसे तत्काल दुरुस्त कर रहा है। उम्मीद है दो दिन के अंदर यह सूची तैयार हो जाएगी। उसके बाद समायोजन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठता सूची में आई आपत्तियों को दूर किया जा रहा है। इसके बाद ही समायोजन की प्रक्रिया पूरी होगी।
Trending Videos
आपत्तियों के निस्तारण बाद ही 15 जनवरी तक शिक्षकों का समायोजन भी होना है। इन शिक्षकों को एकल अथवा बंद व मानक के अनुसार विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उन्हें विकल्प के आधार पर आंवटन मिलेगा या निकट के विद्यालय में समायोजित किया जाएगा, इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। वरिष्ठता सूची को भी अभी अंतिम स्वरूप नहीं दिया जा सका है। बीआरसी के माध्यम से शिक्षक अपनी वरिष्ठता सूची देख रहे हैं। इसमें तमाम खामियां उजागर हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक शिक्षक ने बताया कि किसी की जन्मतिथि गलत है तो किसी की मौलिक नियुक्ति में अंतर है। अगर इसको सही नहीं किया गया तो वरिष्ठता में हम पिछड़ जाएंगे। वहीं, विभाग आपत्ति मिलते ही इसे तत्काल दुरुस्त कर रहा है। उम्मीद है दो दिन के अंदर यह सूची तैयार हो जाएगी। उसके बाद समायोजन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठता सूची में आई आपत्तियों को दूर किया जा रहा है। इसके बाद ही समायोजन की प्रक्रिया पूरी होगी।