{"_id":"691a2533017a3f797c006c9c","slug":"kajiara-feeder-shut-down-for-seven-hours-sitapur-news-c-102-1-slko1037-144326-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सात घंटे बंद रहा कजियारा फीडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सात घंटे बंद रहा कजियारा फीडर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। पुराना सीतापुर उपकेंद्र से जुड़ा कजियारा फीडर रविवार को सात घंटे बंद रहा। लंबी कटौती से करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस फीडर से जुड़े कजियारा पानी टंकी, इस्लामबाग, मिरदही टोला, चौबेटोला, कुम्हार वाली गली, शेख सरांय, पक्का बाग आदि मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह 10 बजे कटौती कर दी गई।
हालांकि बिजली विभाग ने एक दिन पहले ही कटौती की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद तमाम उपभोक्ता कटौती से इससे अनभिज्ञ दिखें। वह बिजली जाने के बाद अफसरों से शिकायत की। अफसरों ने जर्जर तार बदले जाने की बात कहकर जल्द आपूर्ति का आश्वासन दिया। शाम चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ हिमांशु पटेल ने बताया कि जर्जर तार बदले जाने के कारण आपूर्ति ठप हुई थी। लाइन शिफ्टिंग के बाद बहाल कर दी गई है।
Trending Videos
हालांकि बिजली विभाग ने एक दिन पहले ही कटौती की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद तमाम उपभोक्ता कटौती से इससे अनभिज्ञ दिखें। वह बिजली जाने के बाद अफसरों से शिकायत की। अफसरों ने जर्जर तार बदले जाने की बात कहकर जल्द आपूर्ति का आश्वासन दिया। शाम चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ हिमांशु पटेल ने बताया कि जर्जर तार बदले जाने के कारण आपूर्ति ठप हुई थी। लाइन शिफ्टिंग के बाद बहाल कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन