{"_id":"691a24d8cb8c736f850665fe","slug":"kids-learn-how-to-save-two-dragons-sitapur-news-c-102-1-stp1002-144321-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बच्चों ने दो अजगरों की बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बच्चों ने दो अजगरों की बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरैंया (सीतापुर)। महमूदाबाद के उस्मानपुर गांव में सुभाष सिंह के घर के सामने झाड़ियों के पास रखे तारकोल के ड्रम में दो अजगर घुस गए। तारकोल में चिपकने की वजह से अजगर बाहर नहीं निकल पाए।
रविवार दोपहर गांव के बच्चों ने यह देखा तो अजगरोें को किसी तरह बाहर निकालने की ठानी। छोटू अपने साथियों की मदद से डंडे के सहारे अजगरों को बाहर निकालने में जुट गया। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्चे दोनों अजगर को बाहर निकालने में सफल रहे। इससे अजगरों की जान बच सकी। इसके बाद दोनों अजगरों को जंगल में छोड़ दिया। बच्चों के सूझबूझ व साहस की हर कोई सराहना कर रहा है।
Trending Videos
रविवार दोपहर गांव के बच्चों ने यह देखा तो अजगरोें को किसी तरह बाहर निकालने की ठानी। छोटू अपने साथियों की मदद से डंडे के सहारे अजगरों को बाहर निकालने में जुट गया। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्चे दोनों अजगर को बाहर निकालने में सफल रहे। इससे अजगरों की जान बच सकी। इसके बाद दोनों अजगरों को जंगल में छोड़ दिया। बच्चों के सूझबूझ व साहस की हर कोई सराहना कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन