UP : सीतापुर में जेठ ने बहू की गर्दन रेती, बांके से किया ताबड़तोड़ हमला; चारा काटने से मना किया था
सीतापुर के तुतहीपुर गांव में चारा काटने को लेकर विवाद में जेठ जगतराम ने बहू अंजली पर बांके से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंजली कई दिनों से मशीन हटाने की बात कह रही थी। घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
विस्तार
सीतापुर के तुतुहीपुर गांव में सोमवार को एक महिला की दिनदहाड़े उसके जेठ ने धारदार हथियार (बांका) से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चारा मशीन हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद घटना अंजाम दी गई। इसके साथ ही जमीन का विवाद भी घटना का कारण माना जा रहा है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
गांव निवासी पलटूराम ने बिहार निवासी अंजली (40) से करीब 10 साल पहले शादी की थी। तीन साल पहले पलटूराम की मौत हो गई थी। अंजली के पांच साल की बेटी रोशनी है। ग्रामीणों के अनुसार पति की मौत के बाद अंजली ने लखनऊ निवासी राजकुमार से दूसरा विवाह कर लिया था। वह ज्यादातर वहीं रहने लगी थी। अंजली की अनुपस्थिति में जेठ जगतराम ने उसकी जमीन में चारा मशीन लगा ली थी।
अंजली ने अपने जेठ से यह मशीन हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन उसने मशीन नहीं हटाई। सोमवार सुबह इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। इससे आवेश में आकर जगतराम घर से बांका लेकर आया और अंजली की गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। अंजली की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने परिजनों के बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर के बाहर आधे घंटे तक पड़ा रहा शव
ग्रामीणों ने बताया कि घर के बाहर ही दोनों का विवाद हो रहा था। ग्रामीणों ने कई बार आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतने गुस्से में था कि ग्रामीणों पर ही उग्र हो जा रहा था। सबके सामने जगतराम ने धारदार हथियार से अंजली को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस के आने तक करीब आधे घंटे तक शव घर के बाहर ही पड़ा रहा, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह शव के पास जा सके। जब पुलिस आई तो उसने शव को उठवाया।
पति की मौत के बाद मिली थी 15 बीघा जमीन
ग्रामीणों के अनुसार पलटूराम की मौत के बाद उनके हिस्से की करीब 15 बीघा जमीन अंजली के नाम आ गई थी। यह बात अंजली के जेठ जगतराम को चुभने लगी। जगतराम को लगने लगा कि अंजली के हिस्से में आई पुस्तैनी जमीन जल्द ही बिक जाएगी।
उसको यह भी शक था कि अंजली का दूसरा पति जमीन को अपने नाम करा लेगा। इसको लेकर जगतराम काफी दिनों से वह अंजली से नाराज रहता था। अंजली कभी-कभी ही गांव आती थी। हालांकि, इस बीच करीब एक माह से वह गांव में ही थी।
आरोपी की तलाश जारी
एएसपी दक्षिणी दुर्गेश ने बताया कि चारा मशीन के विवाद में महिला की उसके जेठ ने हत्या की है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है। आरोपी की तलाश जारी है।