{"_id":"6947066fe127c9d9e40bc65b","slug":"minor-track-damaged-bardahiya-market-filled-with-water-sitapur-news-c-102-1-stp1002-146648-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त, बरदहिया बाजार में भरा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त, बरदहिया बाजार में भरा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
माइनर कटने से भरा पानी।
विज्ञापन
महमूदाबाद। माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त होने से बरदहिया बाजार में पानी भर गया। सिंचाई विभाग की टीम ने जेसीबी व मजदूरों की सहायता से क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त करा दिया है। आसपास खेत व आबादी न होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बिसवां रजबाहा की टेल से करीब आठ किमी लंबी महमूदाबाद माइनर निकली है। इसमें शुक्रवार को पानी छोड़ा गया था। शनिवार सुबह नगर के पास अचानक माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते बरदहिया बाजार में पानी भरने लगा। बरदहिया बाजार में आबादी न होने पर लोगों को मामले की जानकारी काफी देर से हुई। इसके बाद सिंचाई विभाग को खबर दी गई।
अवर अभियंता (जेई) अमित कुमार ने पानी रोकवाते हुए जेसीबी व 12 मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करा दी गई। गनीमत यह रही कि शत्रु संपत्ति की बरदहिया बाजार बंजर भूमि है। इस पर आबादी नहीं है। आसपास खेत भी नहीं हैं। इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। जेई ने बताया कि माइनर की क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करा दी गई है। पानी केवल बरदहिया बाजार में बंजर भूमि पर भर गया था। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की पटरी, केस दर्ज कराया जाएगा
महमूदाबाद के पास माइनर की पटरी अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी थी। पानी छोड़ने पर कमजोर पटरी कट गई। आसपास आबादी व कृषि योग्य भूमि न होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। अराजकतत्वों को चिह्नित कर केस दर्ज कराया जाएगा। क्षेत्रीय कर्मचारियों को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
- विशाल पोरवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई
Trending Videos
बिसवां रजबाहा की टेल से करीब आठ किमी लंबी महमूदाबाद माइनर निकली है। इसमें शुक्रवार को पानी छोड़ा गया था। शनिवार सुबह नगर के पास अचानक माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते बरदहिया बाजार में पानी भरने लगा। बरदहिया बाजार में आबादी न होने पर लोगों को मामले की जानकारी काफी देर से हुई। इसके बाद सिंचाई विभाग को खबर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता (जेई) अमित कुमार ने पानी रोकवाते हुए जेसीबी व 12 मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करा दी गई। गनीमत यह रही कि शत्रु संपत्ति की बरदहिया बाजार बंजर भूमि है। इस पर आबादी नहीं है। आसपास खेत भी नहीं हैं। इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। जेई ने बताया कि माइनर की क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करा दी गई है। पानी केवल बरदहिया बाजार में बंजर भूमि पर भर गया था। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की पटरी, केस दर्ज कराया जाएगा
महमूदाबाद के पास माइनर की पटरी अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी थी। पानी छोड़ने पर कमजोर पटरी कट गई। आसपास आबादी व कृषि योग्य भूमि न होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। अराजकतत्वों को चिह्नित कर केस दर्ज कराया जाएगा। क्षेत्रीय कर्मचारियों को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
- विशाल पोरवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई
