सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   Sir...I am disabled...I have to wander around for work...please get me justice.

Sitapur News: साहब...दिव्यांग हूं...मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा...न्याय दिलाइए

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Sun, 21 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
Sir...I am disabled...I have to wander around for work...please get me justice.
​शिकायत सुनते डीएम।
विज्ञापन
सीतापुर। साहब...मैं 100 प्रतिशत दिव्यांग हूं। वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आवास मिला था। इसके तहत निर्माण मद में मनरेगा मजदूरी व शौचालय भी दिया जाता है लेकिन यह अभी तक नहीं मिल सका है। प्रार्थना पत्र देते देते-देते थक गया हूं, लेकिन कोई सुनता नहीं है। मजदूरी लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। लहरपुर के करस्वेरा गांव निवासी जुनैद आलम ने डीएम डॉ राजा गणपति आर को अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम ने निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान लहरपुर में 127 शिकायतें आईं। इनमें चार शिकायतों का डीएम ने मौके पर निस्तारण करवा दिया।
Trending Videos

तहसील में डीएम के आने की सूचना पर कड़ाके की ठंड में भी सुबह से ही कई फरियादी तहसील परिसर में जमा हो गए थे। डीएम ने फरियादियों की भीड़ को देखते हुए देर तक शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सिधौली तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। 26 प्रार्थनापत्र आए जिसमें से पांच का निस्तारण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

महमूदाबाद में सीडीओ प्रणता ऐश्वर्य ने शिकायतें सुनीं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तहसील अध्यक्ष सम्मत वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, पंकज आदि ने ज्ञापन देकर बताया कि बिसवां मार्ग पर जंगल, झाड़ी और पेड़ लगे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक निदान नहीं हो सका है। 30 दिसंबर तक समस्या का समाधान नहीं होने पर महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
केस-1: अराजक तत्व पटरी पर डाल रहे कूड़ा
महोली के कचूरी गांव निवासी हसीना ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे ही गांव की आबादी है। मार्ग के किनारे पैदल निकलने के लिए पटरी बनी है, जिस पर गांव के ही कुछ अराजक तत्व कूड़ा व घूरा डालते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका के साथ-साथ आवागमन में दिक्कत होती है। पटरी मार्ग कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।



केस-2 : सरकारी भूमि पर हो रहा कब्जा, रुकवाइए
महोली के पकरिया गांव निवासी रामदास ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के निकट मंदिर व घाट के सामने सरकारी भूमि पर गांव के ही शिव भगवान, आलोक, सुनील आदि कब्जा कर खेती कर रहे हैं। इसकी वजह से मंदिर व घाट पर आने-जाने में दिक्कत होती हैं। कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने जनहित में घाट व मंदिर के सामने की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed