{"_id":"6946f83a314470b209030723","slug":"the-cold-made-me-shiver-even-the-sun-covered-me-with-a-blanket-sitapur-news-c-102-1-stp1002-146643-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: ठंड ने कंपकंपी छुड़ाई सूरज ने भी ओढ़ी रजाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: ठंड ने कंपकंपी छुड़ाई सूरज ने भी ओढ़ी रजाई
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। बदली और सर्द हवा के झोंके से शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान चार डिग्री तक लुढ़क गया। न्यूनतम पारा भी एक डिग्री घटा है। कड़ाके की ठंड से हर कोई ठिठुरता नजर आया।
राहत के लिए लोग धूप निकलने का इंतजार ही करते रह गए और सूरज दिनभर बादलों की रजाई में दुबका रहा। हीटर व अलाव से लोग गलन से राहत पाने की जुगत करते दिखे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। इससे ठंड के तेवर और तल्ख होंगे।
जिले में कोहरे व शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घटने से हाईवे समेत विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। गलन से कंपकंपाते लोग राहत पाने के लिए हीटर और अलाव के पास बैठे रहे। हवा चली तो कोहरा जल्द छट गया, लेकिन बादलों ने डेरा जमा लिया। धुंध व सर्द हवाओं के झोंकों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। सूरज छिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा। धूप नहीं निकलने से वातावरण में 88 फीसदी तक नमी दर्ज की गई। कड़ाके की ठंड का आलम यह रहा कि सिर से पांव तक पूरे शरीर को ऊनी कपड़ों से ढकने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छूट रही थी। शुक्रवार की तुलना में अधिकतम पारा चार डिग्री जबकि न्यूनतम एक डिग्री लुढ़क गया। इससे सर्दी के तेवर और ज्यादा तल्ख हो गए। शहर में चहल-पहल कम रही। हालांकि, ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक नजर आए। ऊनी कपड़ों के विक्रेता राजेश ने बताया कि इस समय स्वेटर-जैकेट, टोपी आदि की बिक्री बढ़ गई है।
g हवा की सेहत खराब, 230 पहुंचा एक्यूआई : सीतापुर। जिले में शनिवार को दिनभर धुंध छाई रहने का असर हवा में बढ़े हुए प्रदूषण के रूप में देखने को मिला। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 230 अंक पर जा पहुंचा। यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों के साथ आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब होता है। दमा, सांस व ह्रदय रोगियों के लिए बेहद नुकसानदेय है। चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। (संवाद)
Trending Videos
राहत के लिए लोग धूप निकलने का इंतजार ही करते रह गए और सूरज दिनभर बादलों की रजाई में दुबका रहा। हीटर व अलाव से लोग गलन से राहत पाने की जुगत करते दिखे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। इससे ठंड के तेवर और तल्ख होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में कोहरे व शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घटने से हाईवे समेत विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। गलन से कंपकंपाते लोग राहत पाने के लिए हीटर और अलाव के पास बैठे रहे। हवा चली तो कोहरा जल्द छट गया, लेकिन बादलों ने डेरा जमा लिया। धुंध व सर्द हवाओं के झोंकों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। सूरज छिनभर बादलों के पीछे छिपा रहा। धूप नहीं निकलने से वातावरण में 88 फीसदी तक नमी दर्ज की गई। कड़ाके की ठंड का आलम यह रहा कि सिर से पांव तक पूरे शरीर को ऊनी कपड़ों से ढकने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छूट रही थी। शुक्रवार की तुलना में अधिकतम पारा चार डिग्री जबकि न्यूनतम एक डिग्री लुढ़क गया। इससे सर्दी के तेवर और ज्यादा तल्ख हो गए। शहर में चहल-पहल कम रही। हालांकि, ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक नजर आए। ऊनी कपड़ों के विक्रेता राजेश ने बताया कि इस समय स्वेटर-जैकेट, टोपी आदि की बिक्री बढ़ गई है।
g हवा की सेहत खराब, 230 पहुंचा एक्यूआई : सीतापुर। जिले में शनिवार को दिनभर धुंध छाई रहने का असर हवा में बढ़े हुए प्रदूषण के रूप में देखने को मिला। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 230 अंक पर जा पहुंचा। यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों के साथ आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब होता है। दमा, सांस व ह्रदय रोगियों के लिए बेहद नुकसानदेय है। चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। (संवाद)
