{"_id":"6946f73ab85675f4950bec49","slug":"now-ration-will-be-available-from-annapurna-bhawan-sitapur-news-c-102-1-slko1053-146645-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: अब अन्नपूर्णा भवन से मिलेगा राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: अब अन्नपूर्णा भवन से मिलेगा राशन
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। अब ग्रामीण इलाके के कार्डधारकों को राशन लेने के लिए कोटेदार के घर नहीं जाना पड़ेगा। वह आसानी से ग्राम पंचायत स्तर पर बने भवन से राशन ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने 19 विकासखंड में 800 अन्नपूर्णा भवन बनाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण इलाके में अधिकतर जगहों पर कोटेदार घर से ही राशन वितरित करते हैं। आवागमन के रास्ते सही न होने से राशन सामग्री के वाहन भी आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं। कार्डधारकों को उनके घर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने इस समस्या को देखते हुए विशेष पहल की है।
अन्नपूर्णा भवन ग्राम निधि, मनरेगा व जिला पूर्ति विभाग की तरफ से बनवाए जाएंगे। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि हर ब्लॉक में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे।
g यहां पर बनेंगे अन्नपूर्णा भवन : विकासखंड एलिया में 44, विकासखंड बेहटा में 47, विकासखंड बिसवां में 55, विकासखंड गोंदलामऊ में 45, विकासखंड हरगांव में 41, विकासखंड कसमंडा में 30, विकासखंड खैराबाद में 40, विकासखंड लहरपुर में 37, विकासखंड मछरेहटा में 40, विकासखंड महमूदाबाद में 39, विकासखंड महोली में 38, विकासखंड मिश्रिख में 36, विकासखंड पहला में 43, विकासखंड परसेंडी में 42, विकासखंड पिसावां में 49, विकासखंड रामपुरमथुरा में 45, विकासखंड रेउसा में 49, विकासखंड सक रन में 49, विकासखंड सिधौली में 31 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। (संवाद)
Trending Videos
ग्रामीण इलाके में अधिकतर जगहों पर कोटेदार घर से ही राशन वितरित करते हैं। आवागमन के रास्ते सही न होने से राशन सामग्री के वाहन भी आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं। कार्डधारकों को उनके घर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने इस समस्या को देखते हुए विशेष पहल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्नपूर्णा भवन ग्राम निधि, मनरेगा व जिला पूर्ति विभाग की तरफ से बनवाए जाएंगे। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि हर ब्लॉक में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे।
g यहां पर बनेंगे अन्नपूर्णा भवन : विकासखंड एलिया में 44, विकासखंड बेहटा में 47, विकासखंड बिसवां में 55, विकासखंड गोंदलामऊ में 45, विकासखंड हरगांव में 41, विकासखंड कसमंडा में 30, विकासखंड खैराबाद में 40, विकासखंड लहरपुर में 37, विकासखंड मछरेहटा में 40, विकासखंड महमूदाबाद में 39, विकासखंड महोली में 38, विकासखंड मिश्रिख में 36, विकासखंड पहला में 43, विकासखंड परसेंडी में 42, विकासखंड पिसावां में 49, विकासखंड रामपुरमथुरा में 45, विकासखंड रेउसा में 49, विकासखंड सक रन में 49, विकासखंड सिधौली में 31 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। (संवाद)
