{"_id":"6973cd92b3d125fb2a03efb0","slug":"practical-examinations-will-start-in-235-schools-from-today-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148840-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 235 विद्यालयों में आज से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 235 विद्यालयों में आज से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में 235 परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षकों का नाम सहित मोबाइल नंबर कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक खुद ही परीक्षकों से संपर्क करके परीक्षा करवाएंगे। डीआईओएस कार्यालय में शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं।
18 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले ही कॉलेजों में आने वाले परीक्षकों की सूची भेज दी गई थी। इस सूची में गैर जनपद के परीक्षक शामिल थे। इन शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित हैं।
डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया था कि वह परीक्षक से खुद ही संपर्क कर लें। परीक्षक किस दिन और उन्हें क्या आवश्यकता पड़ेगी, इसकी व्यवस्थाएं पहले से ही तय कर लें। इस परीक्षा में करीब 25 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। ये विद्यार्थी रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा देंगे। प्रयोगशालाओं में केमिकल सहित अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई है। उपकरणों को दुरुस्त करवा दिया गया है। परीक्षकों कब विद्यालय में परीक्षा लेंगे इसकी सूचना विद्यार्थियों को दो दिन पहले ही दी जाएगी। डीआईओएस कार्यालय ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।
कंट्रोल रूम से जुड़े कैमरे
परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिये होगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के कैमरों को डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। यहां पर पांच टीवी स्क्रीन लगाई गई है। इनके जरिए यहां पर तैनात पांच कंप्यूटर ऑपरेटर निगरानी करेंगे। वह शिकायतों को एक रजिस्टर पर भी अंकित करेंगे। डीआईओएस इन शिकायतों का संज्ञान लेकर उसका समाधान करवाएंगे।
नकलविहीन होगी परीक्षा
परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यालयों के कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़कर चेक कर लिया गया है। इससे परीक्षा को नकलविहीन कराया जाएगा।
राजेंद्र सिंह, डीआईओएस
Trending Videos
18 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले ही कॉलेजों में आने वाले परीक्षकों की सूची भेज दी गई थी। इस सूची में गैर जनपद के परीक्षक शामिल थे। इन शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया था कि वह परीक्षक से खुद ही संपर्क कर लें। परीक्षक किस दिन और उन्हें क्या आवश्यकता पड़ेगी, इसकी व्यवस्थाएं पहले से ही तय कर लें। इस परीक्षा में करीब 25 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। ये विद्यार्थी रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा देंगे। प्रयोगशालाओं में केमिकल सहित अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई है। उपकरणों को दुरुस्त करवा दिया गया है। परीक्षकों कब विद्यालय में परीक्षा लेंगे इसकी सूचना विद्यार्थियों को दो दिन पहले ही दी जाएगी। डीआईओएस कार्यालय ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।
कंट्रोल रूम से जुड़े कैमरे
परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिये होगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के कैमरों को डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। यहां पर पांच टीवी स्क्रीन लगाई गई है। इनके जरिए यहां पर तैनात पांच कंप्यूटर ऑपरेटर निगरानी करेंगे। वह शिकायतों को एक रजिस्टर पर भी अंकित करेंगे। डीआईओएस इन शिकायतों का संज्ञान लेकर उसका समाधान करवाएंगे।
नकलविहीन होगी परीक्षा
परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यालयों के कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़कर चेक कर लिया गया है। इससे परीक्षा को नकलविहीन कराया जाएगा।
राजेंद्र सिंह, डीआईओएस
