{"_id":"6973cd2cf98b78ca7c07dcf0","slug":"thieves-took-away-goods-worth-lakhs-from-former-pradhans-house-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148839-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पूर्व प्रधान के घर से लाखों का माल समेट ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पूर्व प्रधान के घर से लाखों का माल समेट ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। तिहार चौकी क्षेत्र स्थित मुस्तफाबाद मजरा रिछौना निवासी पूर्व प्रधान के घर से चोरों ने एक लाख नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रेम शंकर बाजपेयी के अनुसार चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे थे। उनका पुत्र अपने परिवार के साथ एक कमरे में लेटा था।
चोरों ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद अन्य दो कमरों का दरवाजा तोड़कर एक लाख रुपये नकदी, जेवरात आदि पार कर दिया। आहट पाकर पूर्व प्रधान की पत्नी सीमा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया लेकिन वह धक्का देकर भाग गया।
गिरने के कारण सीमा चोटिल हो गईं। सीमा के अनुसार चोरों की संख्या चार से अधिक थी। वह हथियारों से लैस थे। पीड़ित ने पुलिस को रात में ही मामले की शिकायत की। रात करीब दो बजे चौकी इंचार्ज तिहार इंद्रजीत मौके पर पहुंचे व घटना की जांच की। थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि जांच की गई है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चोरों ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद अन्य दो कमरों का दरवाजा तोड़कर एक लाख रुपये नकदी, जेवरात आदि पार कर दिया। आहट पाकर पूर्व प्रधान की पत्नी सीमा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया लेकिन वह धक्का देकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरने के कारण सीमा चोटिल हो गईं। सीमा के अनुसार चोरों की संख्या चार से अधिक थी। वह हथियारों से लैस थे। पीड़ित ने पुलिस को रात में ही मामले की शिकायत की। रात करीब दो बजे चौकी इंचार्ज तिहार इंद्रजीत मौके पर पहुंचे व घटना की जांच की। थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि जांच की गई है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
