{"_id":"6973ce3b9c66936fba023be0","slug":"soumya-parineeta-priyanshi-and-seema-top-sitapur-news-c-102-1-stp1001-148865-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सौम्या, परिणिता, प्रियांशी और सीमा अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सौम्या, परिणिता, प्रियांशी और सीमा अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने शुक्रवार को आरएमपी इंटर कॉलेज परिसर में जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर के सभी आयु एवं वजन वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अनुपम राठौर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन व कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। बालिका प्रतियोगिता जूनियर 50 किलोग्राम में सौम्या यादव प्रथम स्थान पर रहीं। 47 किलोग्राम में परिणिता गौतम प्रथम, 55 किलोग्राम में प्रियांशी शर्मा प्रथम और सोनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 40 किलोग्राम में सीमा देवी प्रथम स्थान पर रहीं। यूथ बालिकाओं में 50 किलोग्राम में लक्ष्मी प्रथम, वीणा द्वितीय और नैंसी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
सीनियर बालिकाओं में 77 किलोग्राम में महक केसरवानी प्रथम, 70 किलोग्राम में आराध्या पाण्डेय प्रथम, अंजली भारत द्वितीय और मरियम खां तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर 35 किलो ग्राम से कम में नव्या रस्तोगी प्रथम, 40 किलोग्राम में शिवानी प्रथम और दिव्यांशी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। यूथ बालक 55 किलोग्राम में अरमान प्रथम, शैद द्वितीय और अब्दुल रहमान तृतीय स्थान पर रहे।
लेफ्ट हैंड 55 किलोग्राम में मोहम्मद शहजाद प्रथम स्थान और अर्जुन वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एडवोकेट तनवीर अख्तर अंसारी रहे। जिन्होंने विजेताओं व सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। नरेश कुमार, कमलेश कुमार वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. संघप्रिय गौतम, आर. के. अहिरवार, संजय कुमार , मोहम्मद जाकिर, कंवर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
चैंपियनशिप का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अनुपम राठौर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन व कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। बालिका प्रतियोगिता जूनियर 50 किलोग्राम में सौम्या यादव प्रथम स्थान पर रहीं। 47 किलोग्राम में परिणिता गौतम प्रथम, 55 किलोग्राम में प्रियांशी शर्मा प्रथम और सोनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 40 किलोग्राम में सीमा देवी प्रथम स्थान पर रहीं। यूथ बालिकाओं में 50 किलोग्राम में लक्ष्मी प्रथम, वीणा द्वितीय और नैंसी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर बालिकाओं में 77 किलोग्राम में महक केसरवानी प्रथम, 70 किलोग्राम में आराध्या पाण्डेय प्रथम, अंजली भारत द्वितीय और मरियम खां तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर 35 किलो ग्राम से कम में नव्या रस्तोगी प्रथम, 40 किलोग्राम में शिवानी प्रथम और दिव्यांशी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। यूथ बालक 55 किलोग्राम में अरमान प्रथम, शैद द्वितीय और अब्दुल रहमान तृतीय स्थान पर रहे।
लेफ्ट हैंड 55 किलोग्राम में मोहम्मद शहजाद प्रथम स्थान और अर्जुन वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एडवोकेट तनवीर अख्तर अंसारी रहे। जिन्होंने विजेताओं व सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। नरेश कुमार, कमलेश कुमार वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. संघप्रिय गौतम, आर. के. अहिरवार, संजय कुमार , मोहम्मद जाकिर, कंवर सिंह आदि मौजूद रहे।
