{"_id":"6973cb0503d12b0cdd0f9dcd","slug":"shyamnath-crossing-remained-closed-for-the-second-day-sitapur-news-c-102-1-slko1055-148874-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: दूसरे दिन भी बंद रही श्यामनाथ क्रॉसिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: दूसरे दिन भी बंद रही श्यामनाथ क्रॉसिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को दूसरे दिन भी श्यामनाथ रेलवे क्राॅसिंग से वाहनाें की आवाजाही बंद रही। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेकर लोग गंतव्य तक पहुंचे।
सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि गेट संख्या 50 को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। बृहस्पतिवार को ही श्यामनाथ रेलवे क्राॅसिंग बंद कर दी गई थी। यह काम 25 जनवरी की शाम छह बजे तक चलेगा। क्रॉसिंग बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस दिशा में दो वैकल्पिक मार्गों से वाहन होकर गुजरे जिसमें लोगों को करीब दो किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर वाहन चालकों को तय करना पड़ा।
एक रास्ता कचनार से पहले का है, जो कि मुंशीगंज होते हुए शहर में आता है। इस रास्ते से लोग कचनार, इमलिया होते हुए काजीकमालपुर चौराहे पर जा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा रास्ता करीब डेढ़ किलोमीटर का है। जो कि नगरा क्राॅसिंग है। इसमें दो पहिया वाहन तो आसानी से आ सकते हैं, लेकिन चार पहिया व भारी वाहनों को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Trending Videos
सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि गेट संख्या 50 को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। बृहस्पतिवार को ही श्यामनाथ रेलवे क्राॅसिंग बंद कर दी गई थी। यह काम 25 जनवरी की शाम छह बजे तक चलेगा। क्रॉसिंग बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस दिशा में दो वैकल्पिक मार्गों से वाहन होकर गुजरे जिसमें लोगों को करीब दो किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर वाहन चालकों को तय करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक रास्ता कचनार से पहले का है, जो कि मुंशीगंज होते हुए शहर में आता है। इस रास्ते से लोग कचनार, इमलिया होते हुए काजीकमालपुर चौराहे पर जा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा रास्ता करीब डेढ़ किलोमीटर का है। जो कि नगरा क्राॅसिंग है। इसमें दो पहिया वाहन तो आसानी से आ सकते हैं, लेकिन चार पहिया व भारी वाहनों को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
