{"_id":"6914d21b82d6daf65f03ca0a","slug":"tiger-attacks-buffalo-villagers-panic-sitapur-news-c-102-1-stp1002-144091-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बाघ ने भैंस पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बाघ ने भैंस पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। हरगांव वन रेंज में सरायन नदी के किनारे बाघ ने ठिकाना बना रखा है। ग्रामीणों का दावा है कि बाघ मुमताजपुर व अंदौली के इर्दगिर्द मौजूद है। मंगलवार की शाम अंदौली के करीब बाघ ने एक भैंस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। कांबिंग में जुटी वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए पिंजरे के पास दो दिन बाद भी बाघ फटका तक नहीं है।
बाघ पिछले 20 दिनों से मुमताजपुर व अंदौली के आसपास के इलाकों में चहल-कदमी कर रहा है। इस दरम्यान कई बार ग्रामीणों ने बाघ को देखने का दावा भी किया। खेतों में बीते तीन दिनों से लगातार बाघ के पग चिह्न भी मिल रहे हैं। वन विभाग ने अंदौली के करीब सोमवार को पिंजरा लगाया था। पिंजरे में बाघ के फंसने का वन विभाग फिलहाल इंतजार कर रहा है। बीते मंगलवार की दोपहर मुमताजपुर के मजदूरों ने बाघ को गन्ने के खेत में जाते देखने का दावा किया था।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ ने शाम को अंदौली के पास एक भैंस पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया। हमला उस समय किया जब अंदौली निवासी शैलेंद्र बाजपेयी सरायन नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे। बाघ की मौजूदगी से अन्य मवेशी भी इधर-उधर भागने लगे। शैलेंद्र के मुताबिक वह भी घबराकर शोर मचाते हुए भी गांव की तरफ भारा। शोर सुनकर बाघ वापस जंगल में चला गया और भैंस की जान बच गई।
वन दरोगा विवेक कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने बुधवार को सरायन नदी व पिंजरे के आसपास काम्बिंग की है, लेकिन कहीं भी बाघ का कोई ताजा पग चिह्न नहीं मिला है। बताया कि बाघ को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है।
Trending Videos
बाघ पिछले 20 दिनों से मुमताजपुर व अंदौली के आसपास के इलाकों में चहल-कदमी कर रहा है। इस दरम्यान कई बार ग्रामीणों ने बाघ को देखने का दावा भी किया। खेतों में बीते तीन दिनों से लगातार बाघ के पग चिह्न भी मिल रहे हैं। वन विभाग ने अंदौली के करीब सोमवार को पिंजरा लगाया था। पिंजरे में बाघ के फंसने का वन विभाग फिलहाल इंतजार कर रहा है। बीते मंगलवार की दोपहर मुमताजपुर के मजदूरों ने बाघ को गन्ने के खेत में जाते देखने का दावा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ ने शाम को अंदौली के पास एक भैंस पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया। हमला उस समय किया जब अंदौली निवासी शैलेंद्र बाजपेयी सरायन नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे। बाघ की मौजूदगी से अन्य मवेशी भी इधर-उधर भागने लगे। शैलेंद्र के मुताबिक वह भी घबराकर शोर मचाते हुए भी गांव की तरफ भारा। शोर सुनकर बाघ वापस जंगल में चला गया और भैंस की जान बच गई।
वन दरोगा विवेक कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने बुधवार को सरायन नदी व पिंजरे के आसपास काम्बिंग की है, लेकिन कहीं भी बाघ का कोई ताजा पग चिह्न नहीं मिला है। बताया कि बाघ को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है।