{"_id":"6870ec2e76173fea2603c960","slug":"woman-dies-snakebite-baba-claims-to-bring-alive-woman-buried-in-cow-dung-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंधविश्वास: सर्पदंश से महिला की मौत, बाबा ने गोबर में दफन कर कहा 8 बजे जिंदा निकल आएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंधविश्वास: सर्पदंश से महिला की मौत, बाबा ने गोबर में दफन कर कहा 8 बजे जिंदा निकल आएगी
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 11 Jul 2025 04:23 PM IST
सार
सीतापुर में सर्पदंश से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। डॉक्टरी पुष्टि के बाद भी परिजनों ने एक बाबा कृपाल दास के कहने पर महिला को गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया। बाबा का दावा है कि शुक्रवार रात को खुदाई होगी और महिला जीवित निकल सकती है।
विज्ञापन
बाबा ने समाधि बनाकर किया ज़िंदा निकालने का दावा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर जिले के तम्बौर थाना क्षेत्र की चकपुरवा ग्राम पंचायत में 60 वर्षीय महिला कला वती को घर में कंडा हटाते समय सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत इलाज कराया लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
मौत की पुष्टि के बाद भी परिजनों ने हार नहीं मानी। उन्होंने बाबा कृपाल दास को फोन किया। बाबा गांव पहुंचे और बोले एक गड्ढा खोदो, गोबर से भर दो, मैं झाड़-फूंक करूंगा। अगर ऊपरवाले की मर्जी होगी तो महिला जिंदा हो जाएगी। बाबा के कहने पर परिजनों ने रात 8 बजे महिला को गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- सावन का शुभारंभ: मंदिरों में हर दिन विशेष पाठ और शृंगार का आयोजन, ये हैं पहले सोमवार के लिए शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़े- Lucknow: लंदन से दिल्ली जा रहे विमान में ईंधन हुआ कम, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, 300 यात्री थे सवार
बाबा के अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे फिर से उस स्थान की खुदाई की जाएगी। परिजन उम्मीद में हैं कि अगर चमत्कार हुआ तो हमारी मां जिंदा वापस लौटेगी।