सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   1.22 lakh people changed their address, while 64,000 remained missing.

Sonebhadra News: 1.22 लाख ने पता बदला, 64 हजार रहे लापता

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
1.22 lakh people changed their address, while 64,000 remained missing.
विज्ञापन
विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से जिन 2.51 लाख मतदाताओं के नाम कटने वाले हैं। उसमें सबसे ज्यादा 1.22 लाख मतदाता पता बदलने चुके हैं। इनमें भी बड़ी संख्या उन मतदाताओं की है, जो नगर और गांव दोनों ही स्थानों पर मतदाता बने हुए थे।
Trending Videos

अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव में वोट करते थे। अब एक ही जगह नाम रखने की बाध्यता ने उन्हें नाम कटवाने को विवश किया है। इसके अलावा सूची में 64 हजार मतदाता अब भी लापता हैं। बीएलओ उन्हें 50 दिनों तक ढूंढते रहे, लेकिन वह न घर पर मिले और न ही बूथ पर उपस्थित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूची में बड़ी संख्या में नाम कटने का असर चुनावी समर में भी नजर आएगा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है। चार नवंबर से 26 दिसंबर तक चली इस प्रक्रिया में मतदाताओं को गणना प्रपत्र में वांछित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था। कुल 14, 05,078 मतदाताओं में से 11,53,760 ने ही गणना प्रपत्र की सूचनाएं प्रदान कीं।
शेष 251318 मतदाता कोई जानकारी नहीं दे पाए। बीएलओ के घर पहुंचने पर पता चला कि इनमें से 32850 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 122854 मतदाता स्थायी रुप से दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं।
कुल 27755 मतदाता पहले से ही मतदाता सूची में दूसरी जगह पंजीकृत हैं। वहीं 64891 मतदाता ऐसे भी रहे, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अब इन सभी का नाम हटाकर मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed