सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   33 people including 31 SIs were transferred, 15 outpost incharges were changed

Sonebhadra News: 31 एसआई समेत 33 के तबादले, 15 चौकी इंचार्ज बदले गए

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
33 people including 31 SIs were transferred, 15 outpost incharges were changed
विज्ञापन
सोनभद्र। एसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को 31 एसआई सहित 33 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें 15 चौकी प्रभारी भी दिले गए हैं। लंबे समय से एक जगह जमे कई दराेगाओं को इधर से उधर किया गया है। कुछ के चौकी इंचार्ज बनाया गया है तो पांच को पुलिस लाइन भेजा गया है।
loader
Trending Videos

राॅबटर्सगंज कोतवाली में तैनात रहे एसआई रामऔतार राठौर, मायाशंकर शुक्ला, शक्तिनगर थाने में तैनात एसआई श्रीप्रकाश, चोपन में तैनात एसआई मो. मेराज खां, ओबरा थाने में तैनात एसआई रविदत्त मिश्रा अब पुलिस लाइन में सेवाएं देंगे। चौकी प्रभारी हिंदुआरी आशुतोष राय चौकी महुली, लोढ़ी चौकी इंचार्ज संजय सिंह चौकी प्रभारी रेणुकूट, पनौरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर, चौकी प्रभारी महुली बृजेश राय चौकी प्रभारी उभ्भा, रेणुसागर चौकी प्रभारी रहे राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हिंदुआरी का दायित्व सौंपा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मांची थाने में तैनात रामजीत यादव चौकी प्रभारी नागनार हरैया, राॅबटर्सगंज कोतवाली में तैनात हरिकेश राम चौकी प्रभारी अमवार, अनिल विश्वकर्मा चौकी प्रभारी सुअरसोत, जितेंद्र सरोज चौकी प्रभारी बीना, शक्तिनगर थाने में तैनात बृजनाथ यादव चौकी प्रभारी चननी, योगेंद्र पांडेय चौकी प्रभारी गुरमा, चोपन थाने में तैनात उमाशंकर यादव चौकी प्रभारी लोढ़ी, बभनी थाने में तैनात शशिकांत सिंह चौकी प्रभारी रानीडीह की जिम्मेदारी संभालेंगे। चौकी इंचार्ज नागनार हरैया रहे जयप्रकाश यादव को थाना मांची, चौकी प्रभारी गुरमा धर्मनारायण भार्गव को थाना अनपरा, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल को अजय श्रीवास्तव को थाना चोपन भेजा गया है।
चौकी प्रभारी उम्भा नवनीत चौरसिया को थाना राॅबटर्सगंज चौकी प्रभारी रानीडीह रंजीत कुमार को थाना शक्तिनगर, चौकी प्रभारी चननी श्रीकांत राय को थाना पन्नूगंज, चौकी प्रभाररी अमवार मक्खन लाल को थाना बभनी, चौकी प्रभारी रेणुकूट को थाना राॅबटर्सगंज चौकी प्रभारी सुअरसोत रामनिधि राम को थाना मांची भेजा गया है।
---
सुनील कुमार बने महिला बाल सुरक्षा प्रभारी
हाथीनाला थाने में तैनात एसआई रामबचन यादव थाना शक्तिनगर, पन्नूगंज में तैनात एसआई मोहन सिंह थाना हाथीनाला भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई सुनील कुमार को महिला बाल सुरक्षा (1090) का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात महिला मुख्य आरक्षी अंजू वर्मा को कोन थाना भेजा गया है। कोन थाने में तैनात महिला आरक्षी शिखा कुमारी को कोतवाली राॅबटर्सगंज में तैनाती दी गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed