{"_id":"68baf7a93d2d81c1d302e816","slug":"accident-in-sonbhadra-scorpio-returning-from-vindhyachal-crushed-couple-riding-bike-husband-died-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में एक्सीडेंट: विंध्याचल से लौट रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत; पत्नी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में एक्सीडेंट: विंध्याचल से लौट रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत; पत्नी गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 05 Sep 2025 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़क हादसे की सूचना पाकर माैके पर विंढमगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

स्कॉर्पियो में घायल युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Road Accident in Sonbhadra: सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में शुक्रवार की देर शाम स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार विकास शर्मा (32) की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी पिंकी देवी (27) को भी गंभीर चोट आई है। दुद्धी सीएचसी पर प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Trending Videos
महुली निवासी विकास शर्मा अपनी पत्नी के साथ झारखंड के नगर ऊंटारी स्थित रिश्तेदारी में गया था। शुक्रवार की शाम दंपती बाइक से घर आ रहे थे। दूसरी ओर से झारखंड के डाल्टनगंज निवासी शशि और जोगेंद्र अपने दोस्तों के साथ विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती को गंभीर चोट आई। स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें तत्काल दुद्धी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विकास शर्मा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस बाबत कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि घायल पिंकी देवी को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।