सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   accused sentenced to 20 years in prison and fined 50,000 rupees for sexually harassing minor girl in Sonbhadra

दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा: बेटी की तरह रखने का लिया था जिम्मा, घर ले जाकर करने लगा गंदी हरकत

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 17 Sep 2025 09:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। साढ़े चार साल पुराने मामले में अदालत ने ये फैसला सुनाया है। 

accused sentenced to 20 years in prison and fined 50,000 rupees for sexually harassing minor girl in Sonbhadra
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेटी की तरह पालन-पोषण करने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी को अदालत ने बुधवार को 20 साल कठोर कारावास की सजा सनाई है। जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े चार साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अमित वीर सिंह की अदालत ने दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की धनराशि से 40 हजार रुपये पीड़िता को दिए जाएंगे।

loader
Trending Videos


अभियोजन के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने 17 मार्च 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी को चुकी है। कक्षा-7 में पढ़ने वाली चौथी बेटी को अपनी संतान के रूप में रखकर पालन पोषण और शादी की जिम्मेदारी लेते हुए पट्टीदार रमेश ने अपने पास रख लिया था। रमेश की कोई बेटी नहीं थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोप लगाया कि बेटी को घर ले जाने के बाद रमेश उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब गर्भ ठहर गया तो दवा खिलाकर गिरवा दिया। बेटी को धमकी दी कि अगर किसी से इस बारे में बताओगी तो जान से मार देंगे। उसके बाद बेटी को साढ़ू के घर में छोड़ दिया। वहां बेटी ने अपनी मौसी और मां को सारी बात बताई। पुलिस ने विवेचना के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। 

इसे भी पढ़ें; Jaunpur News: रात में दावत खाकर लौटा घर, सुबह बिस्तर पर मिला युवक का शव; परिवार में मचा कोहराम

अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने, आठ गवाहों के बयान और पत्रावली के अवलोकन के बाद रमेश को दोषी करार देते हुए 20 साल कठोर कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि जमा न करने पर एक महीने अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वही, जुर्माने की धनराशि से 40 हजार रुपये पीड़िता देने का आदेश दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed