{"_id":"628a7808840ff6460f6bd728","slug":"coal-crisis-lanco-s-condition-worsens-if-anpara-project-improves-sonbhadra-news-vns6549636155","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोयला संकट : अनपरा परियोजना में सुधार तो लैंको की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोयला संकट : अनपरा परियोजना में सुधार तो लैंको की हालत बिगड़ी
विज्ञापन

विज्ञापन
तमाम कवायदों के बाद भी बिजली घरों का कोयला संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। सड़क मार्ग से सीधे प्लांट में कोयले की आपूर्ति शुरू हो जाने से जहां अनपरा परियोजना को आंशिक राहत मिली है। वहीं एमजीआर रैक मिलने में भी दिक्कत उत्पन्न हो जाने से निजी क्षेत्र की लैंको परियोजना की हालत एक बार फिर से गंभीर हो गई है।
पिछले दो माह से कोयला संकट से जूझ रहे बिजली घरों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीएम के सीधे हस्तक्षेप के बाद जहां निगम की सबसे बड़ी अनपरा परियोजना को एक रेल रैक मिलने लगा है। वहीं सड़क मार्ग से भी सीधे प्लांट परिसर में कोयले की आपूर्ति शुरू हो जाने से परियोजना को आंशिक राहत मिली है। जीएम प्रशासन राधे मोहन ने बताया कि शनिवार से परियोजना में सड़क मार्ग से सीधे कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई है। दूसरी तरफ दो दिनों तक तीन एमजीआर रैक मिलने के बाद रविवार को एक बार फिर से सिर्फ एक ही एमजीआर रैक प्राप्त हो सकी। इससे परियोजना में कोयले का संकट एक बार फिर से बढ़ गया है। यूनिट हेड संदीप गोस्वामी ने बताया कि अतिरिक्त एमजीआर रैक प्राप्त करने की कवायद जारी है।
एनसीएल खड़िया में आग लगने से समस्या बढ़ी
एनसीएल खडिया परियोजना में कोयले की परत में आग लगने की घटना से बिजली घरों की समस्या और भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि एनसीएल प्रबंधन भले ही आग लगने से उत्पादन प्रभावित होने से इनकार कर रहा हो मगर सच्चाई इसके उलट है। खड़िया परियोजना के लोडिंग प्वाइंट पर कोयले की कमी स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
बरसात में कोयला संकट और गहराने की आशंका
अमूमन गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक कोयला आपूर्ति सुनिश्चित कर बिजली घर बरसात के लिए पर्याप्त कोयले का स्टॉक कर लेते हैं, मगर इस वर्ष स्टॉक बढ़ाने के दौर ही विद्युत गृह कोयला किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में जानकार बरसात के मौसम में कोयला संकट और गहराने की संभावना जता रहे हैं।

Trending Videos
पिछले दो माह से कोयला संकट से जूझ रहे बिजली घरों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीएम के सीधे हस्तक्षेप के बाद जहां निगम की सबसे बड़ी अनपरा परियोजना को एक रेल रैक मिलने लगा है। वहीं सड़क मार्ग से भी सीधे प्लांट परिसर में कोयले की आपूर्ति शुरू हो जाने से परियोजना को आंशिक राहत मिली है। जीएम प्रशासन राधे मोहन ने बताया कि शनिवार से परियोजना में सड़क मार्ग से सीधे कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई है। दूसरी तरफ दो दिनों तक तीन एमजीआर रैक मिलने के बाद रविवार को एक बार फिर से सिर्फ एक ही एमजीआर रैक प्राप्त हो सकी। इससे परियोजना में कोयले का संकट एक बार फिर से बढ़ गया है। यूनिट हेड संदीप गोस्वामी ने बताया कि अतिरिक्त एमजीआर रैक प्राप्त करने की कवायद जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीएल खड़िया में आग लगने से समस्या बढ़ी
एनसीएल खडिया परियोजना में कोयले की परत में आग लगने की घटना से बिजली घरों की समस्या और भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि एनसीएल प्रबंधन भले ही आग लगने से उत्पादन प्रभावित होने से इनकार कर रहा हो मगर सच्चाई इसके उलट है। खड़िया परियोजना के लोडिंग प्वाइंट पर कोयले की कमी स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
बरसात में कोयला संकट और गहराने की आशंका
अमूमन गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक कोयला आपूर्ति सुनिश्चित कर बिजली घर बरसात के लिए पर्याप्त कोयले का स्टॉक कर लेते हैं, मगर इस वर्ष स्टॉक बढ़ाने के दौर ही विद्युत गृह कोयला किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में जानकार बरसात के मौसम में कोयला संकट और गहराने की संभावना जता रहे हैं।