{"_id":"6824def27446b9ebde066f72","slug":"compressor-operator-injured-in-vehicle-collision-dies-sonbhadra-news-c-194-1-svns1040-128359-2025-05-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: वाहन के धक्के में घायल कंप्रेशर ऑपरेटर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: वाहन के धक्के में घायल कंप्रेशर ऑपरेटर की मौत
विज्ञापन


टीपर के धक्के से बिल्ली खनन क्षेत्र के रासपहाड़ी क्षेत्र में घायल हुए व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने ओबरा पुलिस को तहरीर देकर टीपर और चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पनारी ग्राम पंचायत के टोला खैराही निवासी लालजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उनका भाई जय सिंह दोनों ही खनन क्षेत्र में कंप्रेशर ऑपरेटर का काम करते थे। बीते 28 अप्रैल की रात काम खत्म होने के बाद दोनों भाई पैदल ही डाला की ओर जा रहे थे।
जब वह रासपहाड़ी जाने वाले रास्ते और जिला पंचायत बैरियर की बीच थे, तभी एक टीपर ने पीछे से आकर मेरे भाई जय सिंह को धक्का मार दिया। चालक टीपर सहित मौके से फरार हो गया।
इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने संबंधितों को दी। उनके साथ मिलकर घायल जयसिंह को इलाज के लिए वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
पनारी ग्राम पंचायत के टोला खैराही निवासी लालजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उनका भाई जय सिंह दोनों ही खनन क्षेत्र में कंप्रेशर ऑपरेटर का काम करते थे। बीते 28 अप्रैल की रात काम खत्म होने के बाद दोनों भाई पैदल ही डाला की ओर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह रासपहाड़ी जाने वाले रास्ते और जिला पंचायत बैरियर की बीच थे, तभी एक टीपर ने पीछे से आकर मेरे भाई जय सिंह को धक्का मार दिया। चालक टीपर सहित मौके से फरार हो गया।
इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने संबंधितों को दी। उनके साथ मिलकर घायल जयसिंह को इलाज के लिए वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।