{"_id":"6825a4c92b023a42be05e8de","slug":"road-accident-bike-riding-couple-died-son-injured-accident-happened-at-collectorate-gate-of-sonbhadra-2025-05-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Accident: शादी से दो हफ्ते पहले ही छिन गया मां-बाप का साथ, सड़क हादसे में दंपती की मौत; ऐसे बची बेटे की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Accident: शादी से दो हफ्ते पहले ही छिन गया मां-बाप का साथ, सड़क हादसे में दंपती की मौत; ऐसे बची बेटे की जान
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 15 May 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Accident News: यूपी के सोनभद्र में एक सड़क हादसे के दाैरान दंपती की माैत हो गई। वहीं, उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 29 मई को बेटे की शादी होनी थी।

हादसे के बाद विरोध जताते ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Road Accident in Sonbhadra: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत कलक्ट्रेट गेट के सामने गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचलकर पति-पत्नी की मौत हो गई। बाइक चला रहे बेटे को हल्की चोट आई है। लड़के की 29 मई को शादी है। दर्दनाक घटना से खुशियों का माहौल गम में बदल गया।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया जा रहा है कि कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी अमृत उराव (75) उनकी पत्नी मंटोरनी देवी (70) अपने पुत्र धर्मेंद्र (30) के साथ बाइक से रॉबर्ट्सगंज आए हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र के मुताबिक, वह रॉबर्ट्सगंज स्थित मिशन अस्पताल में पिता की आंख दिखाने के लिए लेकर आया हुआ था। इसके बाद वह किसी काम से माता-पिता को लेकर कलक्ट्रेट की तरफ जा रहा था।
कलक्ट्रेट गेट के सामने रोड क्रॉस करते समय हाईवा (ट्रक) की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक पर सवार माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पीछे से टक्कर मारने के कारण बाइक से धर्मेंद्र भी गिरकर कुछ दूरी पर चला गया, जिससे उसकी जान बच गई।
हाईवा की चपेट में आने से बाइक दूर तक घसीटते हुए चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में ले लिया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक के बेटे धर्मेंद्र कुमार की 29 मई को शादी होने वाली थी। शादी का निमंत्रण कार्ड भी बांट रहा था। घटना में माता-पिता की मौत होने से शादी की खुशियों का माहौल गम में बदल गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक जाम लगाया। हालांकि पुलिस के समझाने पर जाम खुल गया।
मृतक के बेटे धर्मेंद्र कुमार की 29 मई को शादी होने वाली थी। शादी का निमंत्रण कार्ड भी बांट रहा था। घटना में माता-पिता की मौत होने से शादी की खुशियों का माहौल गम में बदल गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक जाम लगाया। हालांकि पुलिस के समझाने पर जाम खुल गया।