सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Couple attacked with weapons in front of children wife dead husband critical in sonbhadra

UP: बच्चों के सामने दंपती पर हथियार से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर; भूत-प्रेत के शक में घर में घुस किए वार

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 04 Sep 2025 09:53 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के सोनभद्र जिले में इस भयावह मामले की जानकारी मिलते ही माैके पर ओबरा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही घायल दंपती को अस्पताल भेजा गया, यहां महिला की माैत हो गई। वहीं, पति की हालत गंभीर बताई गई है।

Couple attacked with weapons in front of children wife dead husband critical in sonbhadra
मृत महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में गुरुवार की रात भूत-प्रेत के शक में रजवंती (52) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। हमले में उसका पति बाबूलाल खरवार (57) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

loader
Trending Videos


उसे चोपन सीएचसी से गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेणुकापार स्थित परसोई गांव के निवासी बाबूलाल खरवार मजदूरी करता है। गुरुवार की रात बाबूलाल, अपनी पत्नी रजवंती और बच्चों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही निवासी गुलाब व कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे। भूत-प्रेत को लेकर विवाद करते हुए धारदार हथियार हमला कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

सिर में गहरी चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके भी गर्दन पर चोट आई। आनन-फानन उसे चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सहित अन्य पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। 

इस बाबत, एसओ राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed