UP: बच्चों के सामने दंपती पर हथियार से हमला, पत्नी की मौत, पति गंभीर; भूत-प्रेत के शक में घर में घुस किए वार
यूपी के सोनभद्र जिले में इस भयावह मामले की जानकारी मिलते ही माैके पर ओबरा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही घायल दंपती को अस्पताल भेजा गया, यहां महिला की माैत हो गई। वहीं, पति की हालत गंभीर बताई गई है।

विस्तार
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में गुरुवार की रात भूत-प्रेत के शक में रजवंती (52) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। हमले में उसका पति बाबूलाल खरवार (57) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उसे चोपन सीएचसी से गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
रेणुकापार स्थित परसोई गांव के निवासी बाबूलाल खरवार मजदूरी करता है। गुरुवार की रात बाबूलाल, अपनी पत्नी रजवंती और बच्चों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही निवासी गुलाब व कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे। भूत-प्रेत को लेकर विवाद करते हुए धारदार हथियार हमला कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
सिर में गहरी चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके भी गर्दन पर चोट आई। आनन-फानन उसे चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सहित अन्य पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
इस बाबत, एसओ राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जाएगी।