{"_id":"69708c2f2bd159038c0f0e8a","slug":"elderly-man-died-after-burned-to-death-in-sonbhadra-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिंदा जल गया बुजुर्ग: कमरे से धुंआ निकलता पहुंचे लोग, राख की ढेर में चारपाई पर मिला कंकाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिंदा जल गया बुजुर्ग: कमरे से धुंआ निकलता पहुंचे लोग, राख की ढेर में चारपाई पर मिला कंकाल
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में एक बुजुर्ग चारपाई पर जिंदा जल गया। सुबह राख की ढेर में कंकाल मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर जुटे लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर आग लगने से एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मलदेवा गांव निवासी सुशील मसीह (70) पुत्र जार्ज मसीह के रूप में हुई है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने बताया कि सुशील मसीह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर स्थित टिनशेड वाले एक मकान को किराये पर लेकर बीते दो माह से रह रहे थे। वह वहीं रहकर सिलाई का कार्य कर जीवनयापन करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। पास जाकर देखने पर कमरे के अंदर काली राख दिखाई दी। इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे के भीतर लोहे की फोल्डिंग चारपाई पर बुजुर्ग का शव पड़ा था, जो लगभग 85 प्रतिशत जलकर राख हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के एसएसआई कुंवर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश राम आजाद, एसआई श्यामजी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें; UP News: जौनपुर में बोले डॉ. प्रवीण तोगड़िया, योगी के शासन में यदि धर्म का सम्मान नहीं होगा तो कहां होगा
वृद्ध के छोटे पुत्र अनित मसीह ने बताया कि पिता सिलाई का कार्य करते थे। उनके तीन पुत्र हैं, जिनमें बड़ा पुत्र अमित मसीह उड़ीसा, दूसरा पुत्र सुमित मसीह केरल में काम करता है। तीन बेटियों में ज्योति और छाया की शादी झारखंड में और बरखा की शादी बिडर गांव में हुई है। घटना की सूचना सभी परिजनों को दे दी गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
