{"_id":"696fede4709560f99704988c","slug":"a-call-will-be-sent-to-the-mother-of-the-teenager-who-escaped-child-bridehood-her-location-has-been-found-in-punjab-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-140737-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: बालिका वधू बनने से बची किशोरी की मां को भेजा जाएगा बुलावा, पंजाब में मिला लोकेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: बालिका वधू बनने से बची किशोरी की मां को भेजा जाएगा बुलावा, पंजाब में मिला लोकेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी को बालिका वधू बनने से बचाने के बाद से उसकी जहां लगातार काउंसलिंग जारी है। कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए उसकी वास्तविक मां को बुलाया भेजा जाएगा। उसकी मौजूदगी पंजाब में मिली है। नाबालिग उम्र में शादी की आड़ में उसे दोगुने उम्र के व्यक्ति के हवाले करने की कोशिश और इसके लिए राजस्थान के व्यक्ति से सौदेबाजी में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि तीन दिन पूर्व घोरावल क्षेत्र की एक नाबालिग की शादी राजस्थान के रहने वाले दोगुने उम्र के व्यक्ति से तय करने की सूचना मिली थी।
18 जनवरी को बरात भी आनी थी। इससे पहले ही भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने घोरावल पुलिस के सहयोग से पीड़िता को विधिक संरक्षण में लेते हुए जिला मुख्यालय लाई। यहां बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने के बाद उसे बाल गृह बालिका में आवासित कराया गया। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की मां 10-12 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी मां और उसके पिता के बीच एक दूसरे से आगे संबंध न रखने की लिखापढ़ी भी की गई थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने दूसरी शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि सौतेली मां उसके कथित चाचा-चाची के बीच शादी की बात तय हुई और क्षेत्र की ही एक विधवा महिला के जरिए राजस्थान निवासी दोगुने उम्र के व्यक्ति से रिश्ता तय कर लिया गया। इस रिश्ते में अच्छी-खासी सौदेबाजी का मामला भी सामने आया है। इसको देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम जहां पीड़िता की काउंसलिंग के साथ ही गहराई से जांच में जुटी हुई है। उसकी वास्तविक मां से भी संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसके पंजाब में मौजूद होने की जानकारी मिली है। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई सही तरीके से आगे बढ़ाई जा सके, इसके लिए उसके वास्तविक मां से संपर्क साधने का प्रयास जारी है। जल्द ही नोटिस जारी कर बुलावा भेजा जाएगा।
Trending Videos
18 जनवरी को बरात भी आनी थी। इससे पहले ही भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने घोरावल पुलिस के सहयोग से पीड़िता को विधिक संरक्षण में लेते हुए जिला मुख्यालय लाई। यहां बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने के बाद उसे बाल गृह बालिका में आवासित कराया गया। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की मां 10-12 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी मां और उसके पिता के बीच एक दूसरे से आगे संबंध न रखने की लिखापढ़ी भी की गई थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने दूसरी शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि सौतेली मां उसके कथित चाचा-चाची के बीच शादी की बात तय हुई और क्षेत्र की ही एक विधवा महिला के जरिए राजस्थान निवासी दोगुने उम्र के व्यक्ति से रिश्ता तय कर लिया गया। इस रिश्ते में अच्छी-खासी सौदेबाजी का मामला भी सामने आया है। इसको देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम जहां पीड़िता की काउंसलिंग के साथ ही गहराई से जांच में जुटी हुई है। उसकी वास्तविक मां से भी संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसके पंजाब में मौजूद होने की जानकारी मिली है। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई सही तरीके से आगे बढ़ाई जा सके, इसके लिए उसके वास्तविक मां से संपर्क साधने का प्रयास जारी है। जल्द ही नोटिस जारी कर बुलावा भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
