{"_id":"696fed0bc39eb6cc9f0305bc","slug":"1019-cases-of-liquor-being-transported-from-punjab-to-ranchi-in-a-container-smuggler-arrested-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-140760-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: कंटेनर में भरकर पंजाब से रांची ले जाई जा रही 1019 पेटी शराब, तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: कंटेनर में भरकर पंजाब से रांची ले जाई जा रही 1019 पेटी शराब, तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पिपरी पुलिस ने मंगलवार को हाईटेक तिराहा के पास चेकिंग के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। कंटेनर में भरकर 1019 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार हुआ। उसने पूछताछ में हरियाणा के रोहतक निवासी तस्कर के इशारे पर शराब ले जाने की बात स्वीकार की। पुलिस तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कंटेनर सहित बरामद शराब की कीमत 1.17 करोड़ रुपये है।
पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को बताया कि पिपरी एसओ सत्येंद्र कुमार राय की टीम मंगलवार को हाईटेक तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर को रोका। तलाशी में कंटेनर के अंदर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। उसे थाने ले जाकर जांच की गई तो 1019 पेटी में अलग-अलग ब्रांड की 23508 शीशी (9088.02 लीटर) मिली। यह शराब पंजाब में बिक्री के लिए वैध थी, जिसे रांची होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में शामिल कंटेनर चालक राजस्थान के जैसलमेर निवासी श्रवण कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह शराब रोहतक के प्रवीण कुमार ने लुधियाना क्षेत्र से लोड कराया था। शराब की खेप रांची तक पहुंचाने के बाद आगे बिहार भेजी जाती। पहचान से बचने के लिए कंटेनर में जानबूझकर फास्टैग नहीं लगाया जाता। प्रति चक्कर उसे 50 हजार रुपये मेहनताना मिलता था। उसने यह भी बताया कि वह इससे पहले भी 5-6 बार इसी तरह शराब पहुंचा चुका है। पुलिस ने इस मामले में थाना पिपरी पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर का न्यायालय के लिए चालान कर दिया। वहीं रोहतक निवासी प्रवीण कुमार और वाहन स्वामी नगालैंड के कोहिमा निवासी चाफियार अली को वांछित घोषित कर उनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को बताया कि पिपरी एसओ सत्येंद्र कुमार राय की टीम मंगलवार को हाईटेक तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर को रोका। तलाशी में कंटेनर के अंदर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। उसे थाने ले जाकर जांच की गई तो 1019 पेटी में अलग-अलग ब्रांड की 23508 शीशी (9088.02 लीटर) मिली। यह शराब पंजाब में बिक्री के लिए वैध थी, जिसे रांची होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में शामिल कंटेनर चालक राजस्थान के जैसलमेर निवासी श्रवण कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह शराब रोहतक के प्रवीण कुमार ने लुधियाना क्षेत्र से लोड कराया था। शराब की खेप रांची तक पहुंचाने के बाद आगे बिहार भेजी जाती। पहचान से बचने के लिए कंटेनर में जानबूझकर फास्टैग नहीं लगाया जाता। प्रति चक्कर उसे 50 हजार रुपये मेहनताना मिलता था। उसने यह भी बताया कि वह इससे पहले भी 5-6 बार इसी तरह शराब पहुंचा चुका है। पुलिस ने इस मामले में थाना पिपरी पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर का न्यायालय के लिए चालान कर दिया। वहीं रोहतक निवासी प्रवीण कुमार और वाहन स्वामी नगालैंड के कोहिमा निवासी चाफियार अली को वांछित घोषित कर उनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
