UP: सोनभद्र में मुठभेड़...10 हजार का इनामी अरेस्ट, महिला वेश बनाकर लोगों को लूटता था; साथी भाग निकला
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले की पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायलावस्था में उसे अस्पताल भेजा गया। वहीं, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
विस्तार
UP Encounter News: हाईवे पर रात में वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह (23) को कोन पुलिस ने मंगलवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एक अन्य साथी मौके से फरार गया। पुलिस के मुताबिक कृष्णदेव महिला का वेश बनाकर वाहनों को रोकता था और उसके साथी चालकों को लूट लेते थे।
चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब 20 दिन पहले इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कनहर नदी पुल के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
उसकी पहचान नौडिहा निवासी कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह (23) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, 450 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन मिले। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ ओबरा अमित कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि उसका गिरोह महिला वेष में वाहनों को रुकवाकर सुनसान स्थान पर ले जाता था और फिर असलहे के बल पर लूटपाट करता था। कई बार पीड़ित लोक-लज्जा के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते थे।
आरोपी के अनुसार, घटनास्थल से फरार साथी सोनू उसका मौसा है, जिसकी तलाश जारी है। सीओ ने बताया कि कृष्णा पर हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, एनडीपीएस सहित कई गंभीर धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, फरार सोनू पर भी चोरी, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इसके लिए क्षेत्र में गश्त और तेज की गई है।