सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Four women operators appointed on contract, one joined

Sonebhadra News: संविदा पर चार महिला परिचालकों की नियुक्ति, एक ने की ज्वाइन

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
Four women operators appointed on contract, one joined
विज्ञापन
रोडवेज प्रशासन की तरफ संचालन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सोनभद्र डिपो में चार महिला परिचालकों की तैनाती हुई है। सभी की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है। इनमें से एक महिला परिचालक ने डिपो पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है, जबकि अन्य तीन के शीघ्र ज्वाइन करने की संभावना है। सोनभद्र डिपो में लंबे समय से परिचालकों की कमी बनी हुई है। अधिकारियों की मानें तो डिपो में चालक के 50 और परिचालक के 60 पद रिक्त हैं। इससे रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रिक्त पदों पर चालक एवं परिचालकों की भर्ती के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए बीते दिनों वाराणसी में शिविर लगाया गया था। इसमें जिले से चार महिलाओं ने संविदा परिचालक के लिए आवेदन किया है, चारों का चयन हो गया है। इसमें एक ओबरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने संविदा परिचालक के रूप में ज्वाइन कर ली है। तीन अन्य महिला परिचालकों का मेडिकल बनना है, इसके बाद उनकी भी ज्वाइनिंग हो जाएगी। प्रशिक्षण के बाद महिला परिचालक रोडवेज बसों में टिकट काटती नजर आएंगी। नई तैनाती से संचालन व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है। महिला परिचालकों की तैनाती से महिला यात्रियों को भी यात्रा के दौरान अधिक सहजता और सुरक्षा का अनुभव मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी संविदा कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी, ताकि बस सेवाएं नियमित और सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
Trending Videos

जिले की सड़कों पर दौड़ रही रोडवेज बसों में जल्द ही महिला परिचालक भी टिकट काटती नजर आएंगी। बीते दिनों वाराणसी में आयोजित महिला परिचालक भर्ती में चार नई महिलाओं का संविदा परिचालक के रूप में भर्ती हुआ है। जल्द ही महिला परिचालकों को प्रशिक्षण देते हुए तैनाती की जाएगी। - विश्राम सिंह, एआरएम-सोनभद्र डिपो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article